भारतीय मूल की महिला खिलाड़ी जुड़ी पीसीए से, रहीं चुकी हैं विश्व कप विजेता 1

ईशा गुहा ने अपने करियर में नई शुरुआत की हैं. ईशा गुहा ने इससे पहले इंग्लैंड  के लिए क्रिकेट खेला है. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्होंने बीबीसी में टेस्ट मैच विशेषज्ञ की भूमिका भी निभाई है.

पीसीए के चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड लेदरडेल ने कहा: “पुरुषों के और महिलाओं के परिप्रेक्ष्य से ईशा को खेल का विशाल ज्ञान है।हमारे अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के साथ अब पीसीए के पूर्ण सदस्य हैं, ईशा का पीसीए बोर्ड के जुड़ने से हम और अच्छे से कम कर सकेंगे.”

Advertisment
Advertisment

गुहा महिला विश्व कप, विश्व टी-  20 और एशेज विजेता की टीम की सदस्य भी रह चुकी है, उन्होंने 2012 में रिटायर होने के बाद, उन्होंने प्रसारण के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया था, जिसके लिए वो बीबीसी से जुड़ गई. जहाँ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका निभाई थी.       बार्डर-गवास्कर ट्राफी जीतने पर सचिन ने विराट और रहाणे के नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों के तारीफों का बांधे पूल

गुहा ने कहा, “मुझे इंग्लैंड में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर और खेल के रोमांचक समय में पीसीए में शामिल होने में खुशी हो रही है। मैं पीसीए में टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, देश में इस साल गर्मियों में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप शुरू होने वाला है, ऐसे में उनके लिए पूरी तरह से तैयार हूँ ।”

गुहा ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू 2002 में भारत के खिलाफ किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 83 मैच में 101 विकेट लिए हैं. जिसमे उनका बेस्ट 14 रन दे कर 5 विकेट रहा हैं. ईशा गुहा ने 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. इसके अलावा वे  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज विजेता टीम के सदस्यों में भी शामिल हैं.