आईएसएल-3 में आकर्षण का केंद्र रहे केरला ब्लास्टर्स के प्रशंसक : नीता अंबानी 1

कोच्चि, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल-3) के तीसरे सीजन में फुटबाल के प्रति समर्थन और प्यार के लिए केरला ब्लास्टर्स के प्रशंसकों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। कोच्चि में खेले गए आईएसएल-3 के फाइनल मुकाबले के दिन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को पीले समंदर में तब्दील होते देखा गया था।

इस स्टेडियम में सभी प्रशंसक पीले रंग की जर्सी में नजर आए। ऐसा नजारा इस साल आईएसएल के तीसरे सीजन में केरल में खेले गए सभी नौ मुकाबलों में देखने को मिला।

Advertisment
Advertisment

फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लिमिटेड कंपनी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने केरल के प्रशंसकों की ऊर्जा और जोश की सराहना की।

यह भी पढ़े : विडियो : रवीन्द्र जड़ेजा ने चेन्नई टेस्ट मैच में दिलाई 1983 विश्वकप फाइनल की याद

नीता ने कहा, “ऐसे बेहतरीन प्रशंसकों के लिए केरल का शुक्रिया। ये इन प्रशंसकों का जोश और जुनून ही था, जिसने आईएसएल-3 को मेरे और फुटबाल जगत के लिए इतना यादगार बनाया।”

यह भी पढ़े : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

Advertisment
Advertisment

नीता ने कहा कि जिस प्रकार फाइनल मुकाबले में एटलेटिको डी कोलकाता से हारने के बावजूद केरल के प्रशंसकों ने अपने घरेलू क्लब का समर्थन किया, वह क्लब और खेल प्रेमियों के बीच के मजबूत संबंध को दर्शाता है।

यह भी पढ़े : विडियो : देखें कैसे चोटिल हुए भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा

उन्होंने कहा, “आईएसएल में हमारे लिए रविवार के फाइनल मुकाबले में केरल के प्रशंसक असली नायक रहे। जिस प्रकार प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा टीम की जर्सी पहन कर केरल क्लब का स्वागत किया, वह लम्हा देखने लायक था। हमें यह समां देखकर बेहद खुशी हुई।”