सचिन या कोहली नहीं बल्कि यह है विश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने बनाये है 61000 से ज्यादा रन और लगाये है 199 शतक 1

क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में कई महान खिलाड़ी आये है. क्रिकेट के महान खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाये हुए है और अपना नाम क्रिकेट की दुनिया में अमर करवा लिया है.

आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिसके आँकड़े देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

Advertisment
Advertisment

जिस महान खिलाड़ी की हम बात कर रहे है उसने क्रिकेट की दुनिया में कुल 61000 से ज्यादा रन बनाये हुए है और कुल 199 शतक लगाये हुए है.

इंग्लैंड के जैक होब्स ने बनाये है 61000 से ज्यादा रन और 199 शतक

सचिन या कोहली नहीं बल्कि यह है विश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने बनाये है 61000 से ज्यादा रन और लगाये है 199 शतक 2

आपकों बता दे, कि जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में 61000 से ज्यादा रन और 199 शतक लगाने का यह शानदार और अचंभित कर देने वाला कारनामा किया हुआ है उसका नाम जैक होब्स है.

Advertisment
Advertisment

जैक होब्स इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 61000 से ज्यादा रन बनाये और 199 शतक लगाये.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट और टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को मिलाकर लगाये 199 शतक 

सचिन या कोहली नहीं बल्कि यह है विश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने बनाये है 61000 से ज्यादा रन और लगाये है 199 शतक 3

सर जैक होब्स ने 199 शतक में से 15 शतक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में लगाये. वही बाकि 184 शतक उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में लगाये.

वैसे पुरे विश्व क्रिकेट में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मिलाकर 199 शतक लगाने वाला जैक होब्स के अलावा दुनिया का और कोई बल्लेबाज नहीं है.

वही अगर जैक होब्स के रनों की बात की जाए तो उन्होंने 5410 रन तो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बनाये वही उन्होंने अपने बाकि 56,350 रन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाये.

कुल 29 सालों तक खेला क्रिकेट 

सचिन या कोहली नहीं बल्कि यह है विश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने बनाये है 61000 से ज्यादा रन और लगाये है 199 शतक 4

जैक होब्स का जन्म 16 दिसंबर 1882 को हुआ था और उनका निधन 81 साल की आयु में 21 दिसंबर 1963 को हुआ था. जैक होब्स ने 1905 से लेकर 1934 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला. वही उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 जनवरी को किया था और अपना अंतिम टेस्ट मैच 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था.

ऐसा रहा जैक होब्स का क्रिकेट करियर 

सचिन या कोहली नहीं बल्कि यह है विश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने बनाये है 61000 से ज्यादा रन और लगाये है 199 शतक 5

जैक होब्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच के करियर में 61 मैच खेले. जिसमे उन्होंने 56.94 की शानदार औसत से 5410 रन बनाये है. जिसमे उन्होंने 15 शतक और 28 अर्धशतक लगाये है. जैक होब्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च 211 रन का रहा है.

वही अगर जैक होब्स के प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने 834 प्रथम श्रेणी क्रिकेट के मैच में 50.70 की औसत से कुल 61760 रन बनाये है. उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 199 शतक 273 अर्धशतक लगाये. उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 316 रन का रहा है. आपकों बता दे, कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का रिकॉर्ड भी जुड़ा होता है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul