अभिनेत्री अहाना कुमरा ने बताया, इस भारतीय खिलाड़ी में दिखती है उन्हें खुद की झलक 1

कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों के काम काज में बाधा आ रही है. क्रिकेट व शूटिंग संबंधी सभी कार्यक्रम बंद पड़े हुए हैं. मगर अब धीरे-धीरे संपूर्ण भारत की गतिविधियों को दोबारा से शुरु किया जा रहा है. इस बीच अब अभिनेत्री अहाना कुमरा ने उस भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताया है जो उन्हें उनकी याद दिलाती हैं. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की युवा सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का नाम लिया है.

जेमिमा रोड्रिक्स दिलाती है मुझे मेरी याद

जेमिमा

Advertisment
Advertisment

अभिनेत्री अहाना कुमरा अपने आगामी नॉन-फिक्शन शो के लिए कई भारतीय महिला खिलाड़ियों से मिलीं. इस बीच, अहाना ने कहा कि, 19 वर्षीय जेमिमा रॉड्रिक्स जो टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज हैं, वह उन्हें उनकी याद दिलाती हैं जब वह उतनी बड़ी थी वह भी कुछ ऐसी ही थी. अहाना ने आईएनएस से कहा,

“मैं एक दिलचस्प शो ‘कलर मी ब्लू’ की शूटिंग कर रही थी, जिसमें मैं महिला क्रिकेटरों के साथ बातचीत कर रही हूं. मैं शो की शूटिंग के लिए पूरे भारत की यात्रा कर रही थी. इसलिए हम हरमनप्रीत (भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौर) के साथ शूटिंग के लिए मोगा गए, मैं झूलन गोस्वामी से मिलने कोलकाता गई, स्मृति मंधाना से मिलने सांगली गई.

इन सबके बाद मैं जेमिमा रॉड्रिक्स से मिलने वाली थी. मैं वास्तव में इसके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी. उन्हें देखकर मैं खुद को महसूस करती हूं, सच कहूं तो जेमिमा को देखकर मुझे अपने बचपन के दिनों की याद आती है. एक बार लॉकडाउन में ढील और हमने शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी, मैं उससे जाकर मिलूंगी.

भारत की ओपनिंग बल्लेबाज

जेमिमा

जेमिमा रोड्रिक्स भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी करती हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में जेमिमा भारतीय खेमे का हिस्सा है. जहां फाइनल मैच में भारत को 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आंकड़ों की बात करें, तो जेमिमा ने अब तक भारत के लिए 16 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें 24.80 के औसत से 372 रन बनाए. वहीं 44 टी20 आई मुकाबलों में 26.57 औसत से 930 रन बनाए हैं.