सिर्फ 20 गेंद में खत्म हुआ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, स्कोरकार्ड देख हर कोई हैरान 1

हम हमेशा से यह सुनते आएं हैं कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है लेकिन आज यह बात साबित भी हो गई। दरअसल अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप 2022 के 9वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जो बेहद दुर्लभ है। दरअसल, बेनोनी में केन्या (Kenya) और कैमरून के बीच खेला गया यह मैच महज 20 गेंदों में खत्म हो गया।

 20 ओवर का मैच महज 20 गेंदों में खत्म

सिर्फ 20 गेंद में खत्म हुआ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, स्कोरकार्ड देख हर कोई हैरान 2

Advertisment
Advertisment

20 ओवर का मैच महज 20 गेंदों में खत्म हो गया। इस मैच में पहले खेलते हुए कैमरून की टीम 48 रन पर सिमट गई और जवाब में केन्या (Kenya) ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

49 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केन्या (Kenya) की टीम ने यह आसान लक्ष्य महज 20 गेंद में हासिल कर लिया। इस तरह केन्या (Kenya) की टीम ने 20 ओवर के मैच को 20 गेंदों में खत्म कर दिया।

केन्या ने 100 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया। ओपनर ऋषभ पटेल 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। सुखदीप सिंह ने 10 गेंदों में नाबाद 26 और नहेमायाह ओधिआम्बो 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

बात दें कि इस मैच में केन्या (Kenya) के कप्तान शेम नोगोचे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैमरून की टीम ने पहले खेलते हुए 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए। इसके बाद जैसे ही जेरार्ड मुथुई ने ब्रूनो टूबे को आउट किया, तो पूरी टीम अगले 28 रन पर सिमट गई।

Advertisment
Advertisment

इस तरह कैमरून की टीम 14.2 ओवर में महज 48 रन पर ऑल आउट हो गई। केन्या के लिए कप्तान नोगोचे और गेंदबाज यश तलाती ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा लुकास ओलुच को भी दो विकेट मिले।

इस रिकॉर्ड को लेकर केन्या की टीम बनी चौथी टीम

बता दें कि केन्या (Kenya) की टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते मुकाबला जीतने वाली दुनिया की चौथी टीम बनी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में तुर्की को 104 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हराया था। लक्जमबर्ग ने तुर्की को 101 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया था। वहीं, ओमान ने फिलीपींस के खिलाफ 103 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मात दी थी।