आईपीएल 2020 : मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने बताया अपनी सफलता का मंत्र 1

आईपीएल के दुसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस, जिन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. मार्कस स्टोइनिस ने इस दौरान जिस तरह की फॉर्म दिखाई है, वो शानदार है.

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि यह मैच मनोरंजन से भरा हुआ था. आपको बता दें कि स्टोइनिस आईपीएल 2019 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे.

Advertisment
Advertisment

मैन ऑफ़ द मैच मार्कस स्टोइनिस ने कही यह बात

आईपीएल 2020 : मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने बताया अपनी सफलता का मंत्र 2

आईपीएल के दूसरे मुकाबले में अपनी शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के दमपर मैन ऑफ़ द मैच बने मार्कस स्टोइनिस का कहना है कि मैच कभी भी आपको नायक से खलनायक बना सकता है. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

“यह एक अजीब खेल है, कभी-कभी भाग्य आपका साथ देता है और कभी विपक्षी टीम का. यह खेल आपको तुरंत ही नायक से खलनायक बना सकता है. इसलिए अच्छे दिनों का आनंद लेना महत्वपूर्ण है. मैं उन बल्लेबाजी में उस जगह शॉट मारने की कोशिश करता हूं जहां फील्डिंग सेट नहो, और आज यह काम कर रहा है. हर किसी को उसकी पूरी ऊर्जा के साथ खेलना महत्वपूर्ण है. यह अच्छा है कि आईपीएल का आयोजन हो रहा है, आज रात में महान मनोरंजन मनोरंजन से भरपूर रही.”

मार्कस स्टोइनिस ने किया शानदार प्रदर्शन और जीता मैन ऑफ द मैच

आईपीएल 2020 : मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने बताया अपनी सफलता का मंत्र 3

शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मार्कस स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. स्टोइनिस ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. दरअसल  एक समय दिल्ली की टीम छोटे स्कोर पर थमती नजर आ रही थी लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आतिशी अर्धशतक जमाते हुए स्कोर को 157 तक पहुंचाया.

Advertisment
Advertisment

महज 20 गेंद पर 7 चौके और तीन छक्के की मदद से स्टोइनिस ने हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट भी लिए. उनके इस ओवर के कारण ही मैच सुपर ओवर में गया.

ये रहा मैच का हाल

आईपीएल 2020 : मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने बताया अपनी सफलता का मंत्र 4

आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान की 39 और अंत में मार्कस स्टोइनिस की 21 गेंदों में तेज तर्रार 53 रन की पारी की बदौलत पंजाब को 158 रन का लक्ष्य दिया था.

इस पारी में पंजाब की और से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 158 रन ही बना पायी. मुकाबला सुपर ओवर में गया जहा दिल्ली ने आसानी से यह मैच जीत लिया.