ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान : डेविड वार्नर ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी 1

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 एकदिवसीय मैचो की सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 57 रनों से हरकार सीरीज में 4-1 से एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर अपने नाम की.

एडिलेड ओवल में खेले गये आखिरी मैच में ऑस्ट्रलिया की टीम ने शानदार खेल दिखाया और लाजवाब 369 का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में मेहमान टीम पाकिस्तान के लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया, लेकिन 312 रन ही बना सके और मैच 57 रनों से हार गये. ऑस्ट्रेलिया बनाम पकिस्तान : ख़राब फील्डिंग करने पर फील्डरों पर भड़के मोहम्मद आमिर, दी भद्दी गाली 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया : 369/7 {डेविड वार्नर 179, जुनैद खान 2/61}

पाकिस्तान : 312/10 {बाबर आज़म 100, स्टार्क 4/42}

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर-

1] डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए शानदार 284 रनों की साझेदारी की. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. इससे पहले एरॉन फिंच और शॉन मार्श ने 2013 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 246 रन जोड़े थे. केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है अनुष्का शर्मा

Advertisment
Advertisment

2] पांच वनडे मैचों की सीरीज में दूसरी बार ऐसा हुआ, कि पाकिस्तान ने एक श्रृंखला ने सभी के सभी टॉस हारे हो. इससे पहले पांच मैच की सीरीज में साल 1998 में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ सभी के सभी टॉस हरी गयी थी.

3] स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने एक सीरीज के सभी के सभी टॉस जीतें हो. स्मिथ से पहले किम ह्यूजेस और रिकी पोंटिंग ने पांच मैच की श्रृंखला में सभी के सभी टॉस जीतें थे.

4] डेविड वार्नर ने शानदार 179 रन बनाये. इसी पारी के साथ डेविड वार्नर ने पांचवी बार वनडे में 150+ की पारी खेली. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ की पारी खेलने वाले डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने. मयंती लैंगर को लेकर लोगों के गेंदे कमेंट्स देखने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने ब्लॉक किया अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट 

5] ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार दो मैचों में तीसरी बार डेविड वार्नर न दो शतक लगाये. ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज़ बने.

6] डेविड वार्नर ने मात्र 78 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का यह सबसे तेज शतक रहा.

7] पाकिस्तान के हसन अली ने मैच में 100 रन खर्च किये. पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में वहाब रियाज के बाद 100 रन देने वाले वो दूसरे गेंदबाज़ बने. इतिहास के पन्नो से: जब अकेले युसूफ पठान ने छुड़ा दिए थे दक्षिण अफ्रीका के छक्कें, देखे विडिय 

8] डेविड वार्नर लाजवाब 179 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी बल्लेबाज़ का यह तीसरा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा, जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध किसी भी खिलाड़ी का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले विराट कोहली ने 183 रन बनाये थे.

9] मोहम्मद हफीज को 224 गेंदों के बाद सीरीज में कोई विकेट हासिल प्राप्त हुई. इससे पहले शाहिद अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 222 गेंद के बाद कोई विकेट हासिल की थी.

10] ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड शानदार 128 रन बनाकर आउट हुए. एकदिवसीय क्रिकेट में यह उनका पहला शतक रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.