mohammad shami 4 wickets video gt vs dc ipl 2023

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 44 वां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के आगे सरेंडर करती चली गई। आइये एक नजर शमी के चारों विकेट पर डालते हैं।

बता दें कि इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर आमने-सामने हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा मोहम्मद शमी का ओवर

0.1: मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पहले ओवर में पहली गेंद फेंक रहे थे। फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर थी जिसपर फ़िल सॉल्ट , फ्रंट फुट पर आकर हवाई ड्राइव लगाने की कोशिश में थे लेकिन गेंद कवर के फ़ील्डर के पास गई और मिलर ने कैच लपका और साल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

2.5: मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इस ओवर में राइली रुसो को चलता किया जो 8 रन बनाकर आउट हुए। गेंद ऑफ़ स्टंप स्टंप पर थी। गिरने के बाद बाहर निकली, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को रोकने का प्रयास करना चाहते थे लेकिन गेंद कीपर साहा के पास गई और रुसो पवेलियन लौटे।

4.1 : मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने पहली गेंद पर मनीष पांडे को चलता किया जो 1 रन पर आउट हुए। गेंद चौथे स्टंप पर थी और गिरने के बाद बाहर निकली, ऑफ़ साइड में खेलने का प्रयास था लेकिन किनारा लगकर कीपर साहा के पास चली गई और उन्होंने दाहिने तरफ़ फुल बॉडी डाइव लगाया और एक हाथ से कैच लपका।

4.6 : मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियम गर्ग को चलता किया जो 10 रन बनाकर आउट हुए। गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर थी। गर्ग शरीर के काफ़ी दूर से ड्राइव करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन साहा ने कोई गलती नहीं की और कैच लपका।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे पॉवरप्ले के भीतर ही 4 ओवर करवा लिए थे। आइये शमी के 4 विकेट की झलकियां देखते हैं।