एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी इस समय परिवार के साथ शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं. एमएस धोनी पहाड़ों में एक खूबसूरत कॉटेज में ठहरे हुए हैं. हालांकि धोनी इन सबके बीच एक फोटो को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. फैन्स ने एमएस धोनी की पिक को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. एमएस धोनी की इस फोटो को देखने के बाद फैन्स ने जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया वैसा बिल्कुल भी नहीं है. सच्चाई कुछ और ही है.

इन वजह से लोगों ने एमएस धोनी को किया ट्रोल

एमएस धोनी

Advertisment
Advertisment

दरअसल चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने एमएस धोनी की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह लोगों से पेड़ लगाने और जंगलों को बचाने की अपील कर रहे हैं. उन्‍होंने लकड़ी के बोर्ड पर ‘पेड़ लगाएं, जंगल बचाएं’  लिखा. जिसके बाद वह ट्रोल हो गए.

ट्रोलर्स का कहना है कि इस संदेश को देने के लिए एमएस धोनी ,को भी उन्‍हें लकड़ी का ही इस्‍तेमाल करना पड़ा. एक यूजर ने कहा कि यह संदेश भी लकड़ी के बोर्ड पर लिखा. वहीं एक कहना था कि फिर आप लकड़ी का घर क्‍यों बना रहे हो.

फैन्स को हुई गलतफहमी

एमएस धोनी

धोनी की फोटो की सच्‍चाई कुछ और है. दरअसल धोनी ने यह संदेश कचरे में फेंकी गई लकड़ी पर लिखा है. मीनाबाग होम्‍स ने उनकी फोटो शेयर करने के साथ ही यह भी साफ कर दिया था कि लकड़ी मिल्‍स जिसे कचरे के रूप में फेंकी देती है, उस लकड़ी का इस्‍तेमाल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

उन्‍होंने बताया कि आमतौर पर इन लकड़ियों का इस्‍तेमाल हिमाचल की सर्दियों में अलाव जलाने के लिए किया जाता है. धोनी ने इन्‍हीं बेकार लकड़ियों का बखूबी इस्‍तेमाल किया और लोगों को संदेश दिया.

परिवार के साथ शिमला में हैं इन दिनों धोनी

फैन्स को हुई गलतफहमी, सच्चाई जाने बिना धोनी की इस तस्वीर को देख शुरू कर दी ट्रोलिंग 1

एमएस धोनी इन दिनों अपने परिवार और कुछ करीबी लोगों के साथ छ्ट्टियां बिता रहे हैं. आईपीएल में इस बार उनकी कप्तानी में अभी तक खेले गए मैचों में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा.आईपीएल के बचे हुए मैच दुबई में सितंबर में खेले जाएंगे.

आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए एमएस धोनी ने परिवार के साथ फुर्सत के पलों को शिमला में बिताने का मन बनाया है और वो इसका भरपूर आनंद भी ले रहे हैं.