ASHES SERIES 2021-22: नाथन लियोन ने हासिल किया खास मुकाम, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल 1

विश्व क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित द्विपक्षीय सीरीज एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराने की तैयारी कर ली है। जहां ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने बड़ा कारनामा किया है।

नाथन लियोन ने हासिल किया खास मुकाम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने कमाल कर दिया है। नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में खास मुकाम अपने नाम किया है।

Advertisment
Advertisment

nathan lyon

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने मैच के चौथे दिन कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। इन विकेट के साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ और शेन वार्न जैसे गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट किए पूरे

नाथन लियोन ने यहां पर इंग्लैंडके बल्लेबाज डेविड मलान को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 400वां विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इस तरह से वो इस मामले में दिग्गज शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्राथ के साथ शामिल हो गए।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नाथन लियोन 400 विकेट लेने वाले 17वें गेंदबाज बने। उन्हें अपना ये 400वां विकेट हासिल करने के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा। 399 से 400 विकेट तक पहुंचने में लियोन को करीब 1 साल का समय लग गया। जिसके वो ये उपलब्धि हासिल कर सके।

101 वें टेस्ट में लियोन ने हासिल किया ये उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन पिछले कई साल से प्रमुख स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच तक 101 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उनके नाम 403 विकेट हो चुके हैं। लियोन के लिए ये वाकई में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।

ASHES SERIES 2021-22: नाथन लियोन ने हासिल किया खास मुकाम, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल 2

वैसे वो 400वें विकेट तक काफी पहले ही पहुंच सकते थे, लेकिन वो कई बार करीब पहुंच कर चूक गए। आखिर में लंबे इंतजार के बाद उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया है।