खेल भावना को ताक पर रखकर क्विंटन डिकॉक ने फखर जमां को किया रन आउट, ICC ने लिया कड़ा एक्शन 1

क्रिकेट को एक जेंटलमैन गेम कहा जाता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी कुछ ऐसा किया जो खेल भावना के बिल्कुल खिलाफ है. क्विंटन डिकॉक ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज  फखर जमां को फेक फिल्डिंग करते हुए रन आउट कर दिया.

आईसीसी ने लगाया क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा पर जुर्माना

खेल भावना को ताक पर रखकर क्विंटन डिकॉक ने फखर जमां को किया रन आउट, ICC ने लिया कड़ा एक्शन 2

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने  फेक फील्डिंग के लिए क्विंटन डिकॉक पर मैच का फीस का 75 प्रतिशत और कप्तान टेम्बा बावुमा पर 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां आखिरी ओवर में रन आउट हुए थे. वह महज 7 रनों से दोहरा शतक लगाने से चूक गए. उनके रन आउट को लेकर काफी विवाद हुआ जिसके बाद आईसीसी को ये एक्शन लेना पड़ा

अंतिम  ओवर में हुई यह घटना

ये पूरा वाकिया मैच की दूसरी पारी के अंतिम ओवर का है.  फखर को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए महज 8 रनों की जरूरत थी. ओवर की पहली गेंद पर  फखर जमां ने लुंगी एनगिडी को लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेलकर पहला रन तेजी से लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरा रन भी लगभग पूरा कर ही लिया था, लेकिन विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक की फेक फील्डिंग का शिकार होना पड़ा . इस तरह ये फखर जमां अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए.

वीडियो में आप देख सकते हैं क्विंटन डि कॉक फील्डर को नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड की ओर गेंद थ्रो करने के लिए कह रहे थे. उस तरफ हारिस रऊफ दौड़ रहे थे. ऐसे में फखर जमां थोड़े धीमे पड़ गए. जब उन्होंने पलटकर नॉन स्ट्राकिंग ऐंड की ओर देखा तो पाया कि थ्रो तो उन्हीं के ऐंड पर आ रहा है. जब तक वह क्रीज के अंदर बल्ले को रखते गिल्लियां गिर चुकी थीं.

Advertisment
Advertisment

क्या कहता है आईसीसी का नियम

खेल भावना को ताक पर रखकर क्विंटन डिकॉक ने फखर जमां को किया रन आउट, ICC ने लिया कड़ा एक्शन 3

आईसीसी के नियम 41.5.1 के तहत इस तरह का व्यवहार किसी भी फील्‍डर के लिए अनुचित है.यदि मामले में अंपायरों को लगता है कि फील्डर ने इस तरह की गड़बड़ी का कारण या प्रयास किया है तो उन्हें दोनों कप्तानों को सूचित करने और बाद में दोषी पक्ष को 5-रन की पेनल्‍टी देने का अधिकार दिया गया है.लेकिन मैदान पर ऐसा हुआ.

मैच खत्म होने के बाद सजा का ऐलान किया गया  जहां फखर जमां का ध्यान भंग करने के लिए  क्विंटन डिकॉक और  कप्तान टेम्बा बावुमा पर जर्माना लगाया गया.

रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान मली 17 रनों से हार

खेल भावना को ताक पर रखकर क्विंटन डिकॉक ने फखर जमां को किया रन आउट, ICC ने लिया कड़ा एक्शन 4

मैच में क्विंटन डिकॉक ने खेल भावना के विरूद्ध काम करके कुछ विवाद जरूर खड़ा किया लेकिन जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुआ सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341 रन बनाए. 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 324 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला भले हार गई हो लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 155 गेंदों पर 193  रनों की शानदार पारी खेली. तीन वनडे मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.