राजस्थान ने रणजी के लिए चुनी टीम, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 1

2017-18 का रणजी सत्र शुरू होने जा रहा है. यह रणजी सत्र छह अक्टूबर 2017 से शुरू होगा. सीजन का फाइनल 29 दिसंबर 2017 को खेला जाएगा. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. सभी टीमे तैयारी में जोरो शोरों से लगी हुई हैं. इसी बीच 2016 में दुरगति देख चुकी 2 बार की चैम्पियन राजस्थान की रणजी टीम घोषित कर दी गयी है .

कप्तानी ‘पंकज सिंह’ के हाथों में-

Advertisment
Advertisment

राजस्थान ने रणजी के लिए चुनी टीम, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 2

राजस्थान रणजी टीम के आगामी मैचों के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय रणजी टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय रणजी टीम की कप्तानी एक बार फिर से पंकज सिह के हाथों में दी गई है. वहीं अंडर-23 और सीके नायडू ट्राफी के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है.

टीम का पहला मैच असम से होगा. राजस्थान की रणजी टीम के उपकप्तान के रूप में दिशांत याग्निक को जिम्मेदारी मिली है. टीम में पंकज सिह, दिशांत याग्निक, अशोक मेनारिया, रोबिन बिष्ट, महिपाल लामरोर, सिंद्धार्थ डाबोल, गजेंन्द्र सिंह, दीपक चाहर, अमित गौतम, अर्जित गुप्ता, अनिकेत चौधरी, तनवीर उल हक, खलील अहमद, राजेश विश्नोई शामिल किए है.

2016 की दुरगति नही करना चाहेगी याद-

Advertisment
Advertisment

राजस्थान ने रणजी के लिए चुनी टीम, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 3

चयनकर्ताओं की मनमर्जी और सिफारिशी खेल के कारण राजस्थान क्रिकेट टीम रणजी के रण में फिसड्डी रही थी. नौ टीमों के ग्रुप बी में राजस्थान टीम आठवें नंबर पर रही. हालत इतनी खराब थी कि टीम का एक भी बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका था.

लगातार दो बार चैंपियन बनने वाली राजस्थान की रणजी टीम पूरी तरह रसातल में चली गई थी. बीसीसीआई व आरसीए के बीच चल रहे झगड़े केको भी रणजी टीम की इस बुरी हार के लिए कारण माना गया था.

इस बार स्टार खिलाड़ियों से चमचमाता नजर आ सकता है सत्र-

राजस्थान ने रणजी के लिए चुनी टीम, इस भारतीय खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी 4

रणजी सत्र की शुरूआत सितारों की चमक के साथ होने जा रही है जिसमें भारत के नियमित खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के पहले राउंड के मैचों में खेलने की उम्मीद है. इसके अलावा भारत किए स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भी पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...