सौरव गांगुली

आज के समय में जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों की बात आती है तो उसमें सौरव गांगुली का नाम सबसे पहले नजर आता है. उन्होंने कई बड़े कारनामे अपने कप्तानी में किया. बीसीसीआई के अध्यक्ष बन चुके सौरव गांगुली ने अब कहा की विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम में से 7-8 खिलाड़ियों ने मेरे कप्तानी में करियर शुरू किया था.

सौरव गांगुली ने बताया विश्व कप 2011 को सबसे खास पल

सौरव गांगुली

Advertisment
Advertisment

जब भारत के सफल कप्तानों की चर्चा होती है तो उसमें सबसे पहले सौरव गांगुली का जिक्र होता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लड़ना सिखाया था. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब अनएकेडमी के लिए एक ऑनलाइन लेक्चर में कहा कि

” मेरे लिए सबसे बड़ा दिन वो था, जब भारतीय टीम ने विश्व कप 2011 जीता था. जब महान महेंद्र सिंह धोनी ने वो शॉट लगाया. वो छक्का भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रहेगा. वो क्या शानदार पल रहा था. उस टीम में 7 से 8 खिलाड़ी ऐसे रहे थे जिन्होंने अपना करियर मेरे कप्तानी में शुरू किया हुआ था. जिसमें वीरेन्द्र सहवाग, खुद कप्तान धोनी, युवराज सिंह, ज़हीर खान, आशीष नेहरा और हरभजन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल थे.”

अब बोले सौरव गांगुली बताया क्यों हैं अपनी कप्तानी से खुश

सौरव गांगुली

खिलाड़ियों को पहचानने में और उन्हें मौके देने में सौरव गांगुली बहुत आगे बताये जाते थे. उन्होंने कई स्टार क्रिकेटर भारतीय टीम को दिए. जिन्होंने लंबे समय तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. सौरव गांगुली को तो एक समय जौहरी भी कहा जाता था. क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट को हीरे की तरह खिलाड़ी देते हुए नजर आते थे. अपनी कप्तानी से खुश रहने की असली वजह बताते हुए अब पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि

” मैं इस लिए अपने कप्तानी से खुश हूँ की एक महानता छोड़कर मैंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया. वो खिलाड़ी ही मेरी सबसे बड़ी जीत रहे थे. उस टीम ने फिर घर के बाहर और घर में कई मैच जीती थी.”

फिक्सिंग के दौर से भारतीय क्रिकेट को निकला था गांगुली ने

आशीष नेहरा

Advertisment
Advertisment

जब सौरव गांगुली को भारतीय टीम की कप्तानी दी गयी. उस समय फिक्सिंग के कारण फैन्स भी भारतीय टीम से दूर जा रहे थे. लेकिन उन्होंने टीम को जब विदेशो में जीत दिलाना शुरू किया तो फिर उसके बाद फैन्स का टीम पर भरोसा बढ़ गया. जिसके कारण ही बिना आईसीसी की ट्रॉफी जीते ही गांगुली दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में नजर आते हैं.