एकतरफा मैच में शान मार्श और अक्षर पटेल पर भारी पड़े डेविड वार्नर और शिखर धवन 1

आज आईपीएल 9 का 18 वाँ मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच हैदराबाद में खेला गया,टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही, पहले मुरली विजय और फिर मनन वोहरा पवेलियन लौटे, मुरली विजय ने 2 तो वोहरा 25 रन बनाकर धवन द्वारा रन आउट हुए, एक छोर से मार्श रन बनाते गये, लेकिन दुसरे छोर से विकेट का गिरना शुरू रहा, वोहरा के बाद कप्तान मिलर 9 तो ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर हेनरिक्स के शिकार बने.

मैक्सवेल के आउट होने के बाद आये हुए नये बल्लेबाज निखिल नायक ने मार्श के साथ सम्भलकर खेलना शुरू किया, लेकिन अभी दोनों सिर्फ 24 रन ही जोड़ पाये थे, कि मार्श को मुस्ताफिजुर ने बोल्ड कर दिया, मार्श नें 34 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

मार्श के आउट होने के बाद नायक और अक्षर पटेल के बीच 35 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुयी, अक्षर ने तेजी से रन बटोरे, जबकि नायक सिर्फ अपना विकेट बचाकर खेलते रहे, जिसे अंतिम ओवर में मुस्ताफिजुर को दे बैठे, नायक ने 28 गेंदों में 1 चौके  की  मदद से मात्र 22 रन बनाया. तो अक्षर पटेल 17 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत काफी शानदार रही, हैदराबाद की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और शिखर धवन ने किया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन आखिरकार संदीप शर्मा ने 59 के निजी स्कोर पर वार्नर को मिलर के हाथो कैच करा कर पहला झटका दिया, वार्नर ने 31 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाये, उसके बाद आये हुए नये बल्लेबाज तारे जल्दी चलते बने, शिखर धवन अभी मोर्गन के साथ सिर्फ 25 रन ही जोड़ पाये थे, कि ऋषि धवन ने उन्हें विकेट के पीछे नायर से कैच करा कर पवेलियन भेजा, धवन ने 44 गेंदों में 4 चौके की मदद से 45 रन बनाये.

धवन के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा और इयान मोर्गन ने जिम्मेदारी सम्भाली लेकिन हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हुए, तो मोर्गन को भी 25 के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया, लेकिन इससे पहले डेविड वार्नर और शिखर धवन अपना काम कर के जा चुके थे, जिसकी बदौलत टीम 13 गेंद शेष रहते ही जीतने में सफल रही.

स्कोरकार्ड:

Advertisment
Advertisment

पंजाब: 143/6, 20 ओवर में (मार्श 40, अक्षर पटेल 36, मुस्ताफिजुर 4-9-2)

हैदराबाद: 146/5, 17.5 ओवर में (डेविड वार्नर 59, शिखर धवन 45, मोहित शर्मा 3-20-1)

परिणाम: हैदराबाद 5 विकेट से विजयी.

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...