Stuart Binny abu dhabi t10 Delhi Bulls vs New York Strikers

अबू धाबी टी10 लीग के 23 वे मुकाबले में दिल्ली बुल्स और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की भिड़ंत हुई जहाँ स्ट्राइकर्स की टीम ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) भी खेल रहे थे जहाँ उनकी बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की।

बता दें कि इस मैच में दिल्ली बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। इसके जवाब में न्यू यॉर्क की टीम ने 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट बिन्नी की हुई जमकर धुनाई

Stuart Binny

अबू धाबी टी10 लीग के 23 वे मुकाबले में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 7 विकेट से हराया। न्यू यॉर्क की तरफ से बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) भी खेल रहे थे जहाँ उनकी बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की।

स्टुअर्ट इस मुकाबले में बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने 13.50 की इकोनॉमी से 27 रन लुटाए। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने दो अहम विकेट भी चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी करने का उन्हें इस मैच में मौका नहीं मिला और अंत में पोलार्ड और आज़म खान ने अपनी टीम को जीत दिला दी।

स्टुअर्ट बिन्नी का करियर

Stuart Binny

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हैं। उन्होंने 30 अगस्त 2021 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू 2014 में किया था जबकि टी20 में डेब्यू साल 2015 में किया था लेकिन वो 2016 के बाद टीम इंडिया में कभी नजर नहीं आए।

उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमशः 194, 230 और 35 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने क्रमशः 3, 20 और 1 विकेट हासिल किया है। बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) वर्तमान में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे हैं।