सचिन और धोनी के बाद विराट या युवराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिला मैच के दौरान खास फैन 1

भारत देश की क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से भी छिपी नहीं है भारत में क्रिकेट को भारत के लोग एक धर्म की तरह पूजते है. भारत के दर्शको को क्रिकेट का इतना खुमार है, कि कुछ भावुक दर्शक तो क्रिकेटरो को भगवान की तरह मानते है और एसे ही भावुक दर्शक अपने पसिंदिदा खिलाड़ीयो से मिलने व देखने के लिए कोई भी हद पार कर देते है. और ऐसा ही एक नजारा कल खेले गए कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिल्ली बनाम गुजरात लायंस के मैच में भी देखने को मिला.बैंगलोर ने किया कोलकाता के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान, जीत की तालाश में कोहली ने जताया अब युवाओं पर भरोसा और किये बड़े बदलाव

जब सुरेश रैना का एक फैन उनके पाव चुने के लिए हद पार कर बैठा 

Advertisment
Advertisment

suresh rainas fan goes up to stadium

कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम उस समय भावुक हो गया जब गुजरात लायन्स की टीशर्ट पहने सुरेश रैना का एक जबरदस्त फैन दौड़कर सुरेश रैना के पांव छूने पिच पर पहुंच गया. सुरक्षाव्यवस्था को दरकिनार करते हुए रैना से मिलने और पांव छूने के बाद ये लड़का बेहद खुश नजर आया.

पकड़ नहीं पाये सिक्योरिटी ऑफिसर्स 

बुधवार को खेले गए आईपीएल-10 मुकाबले के दौरान सुरेश रैना का फैन हद से ज्यादा गुजर गया उसे पकड़ने की तमाम कोशिशें की गईं लेकिन उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई पकड़ नहीं सका.

Advertisment
Advertisment

सिक्योरिटी ऑफिसर्स भी खा गए थे धोखा 

जो लड़का पिच पर कूदा उसने गुजरात लायन्स की टीशर्ट पहने हुई थी जिसकी वजह से पहले तो सिक्योरिटी ऑफिसर्स को ये लगा कि वह टीम का ही कोई प्लेयर है लेकिन जब उसने पिच पर दौड़ लगाना शुरू कर दिया तो सबको शक हो गया.

मुश्किल से गया मैदान से बाहर

वहीं रैना ने अपने फैन से मुलाकात कर उसे बाहर जाने को कहा फिर भी वो लड़का नहीं गया तो अंपायर को द्वारा उसे मैदान से बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई.डेनियल विटोरी ने किया आल-टाइम XI का ऐलान, 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, धोनी को नहीं मिली इस टीम में जगह

मगर उसके बाद स्टेडियम में बैठकर मैच नहीं देख पाया 

suresh rainas fan goes up to stadium

सुरेश  रैना से मिलने और पांव छूने के बाद ये लड़का बेहद खुश तो नजर आया मगर थोड़ी ही देर बाद ही उसे उसकी गलती का अहसास सिक्योरिटीवालों ने करा दिया उसे मैदान से ही नहीं बल्कि स्टेडियम से भी बाहर निकाल दिया गया

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul