Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha ने हाल ही में अपने बयान के चलते क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। उन्होने बताया था कि उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए कहा गया था, इसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने Wriddhiman Saha का सपोर्ट करते हुए बताया कि उनके साथ भी कुछ इसी तरह का ही व्यवहार किया गया था। उन्होने कुछ ऐसे बातों का भी खुलासा किया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे।

सैयद किरमानी ने दिया बयान

Wriddhiman Saha के साथ हो रहे अन्याय पर सैयद किरमानी ने दिया बड़ा बयान! बोले - 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था' 1

Advertisment
Advertisment

Wriddhiman Saha के अचानक संन्यास लेने के बयान से पूरे क्रिकेट जगत को झटका लगा है। इसी बीच इन्हें सपोर्ट करते हुए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी(Syed Kirmani) ने भी एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होने बताया कि जो व्यवहार आज Wriddhiman Saha के साथ हो रहा है, वही उनके साथ भी किया गया था। उन्होने बताया कि जब वे अपने करियर के चरम पर थे, तब उन्हें बिना कुछ कहे ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। सैयद किरमानी साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के प्लेयर रह चुके हैं। उन्होने कहा कि जो Wriddhiman Saha के साथ हो रहा है, वैसे ही उनके क्रिकेट करियर के साथ भी अन्याय किया गया था।

करियर के साथ हो रहा है अन्याय

Wriddhiman Saha के साथ हो रहे अन्याय पर सैयद किरमानी ने दिया बड़ा बयान! बोले - 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था' 2

वर्तमान समय में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर Wriddhiman Saha  के साथ जो हो रहा है, उस पर पूर्व विकेटकीपर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अभी जो Wriddhiman Saha  के साथ हो रहा है, वही उनके साथ हो चुका है। उन्होने बताया कि उनके समय में मिडिया अभियान चलाया गया था। जहां उनके नाम पर गलत खबरें छापी गयी थी। उन्होने बताया कि हर बार उनके नाम और प्रदर्शन पर गलत खबरे छापी जा रही रही थी। यहां तक कि इन सब के कारण उनके खुद के स्टेट कर्नाटक ने भी उन्हे निकाल दिया था। जिसके बाद सैयद किरमानी रेलवे से खेलने के लिए चले गये। उन्होने एक और बात का खुलासा करते हुए बताया कि रेलवे में जाने के समय भी कर्नाटक स्टेट एसोसियेशन ने उनसे कहा था- तुम रेलवे में जा रहे हो, मैं भी देखता हूं तुम कैसा प्रदर्शन करते हो। इस बात ने सैयद किरमानी को बेहद आघात किया था।

Wriddhiman Saha हुए कॉमपीटिशन के शिकार

Wriddhiman Saha के साथ हो रहे अन्याय पर सैयद किरमानी ने दिया बड़ा बयान! बोले - 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था' 3

Advertisment
Advertisment

सैयद किरमानी ने Wriddhiman Saha के साथ हुए व्यवहार पर बताया कि साहा के समय में कॉम्पीटिशन काफी ज्यादा बढ़ गया है। यह बात सच भी है कि कॉम्पीटिशन की वजह से अन्य युवा क्रिकेटर आईपीएल एवं अन्य लिमिटेड ओवर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन देते हैं। ऐसे में Wriddhiman Saha का टीम से बाहर होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। सैयद किरमानी ने आगे बताया कि उनके समय में कॉम्पीटिसन भी ज्यादा नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हे बिना किसी गलती के वनडे और टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। गलती से कोई कैच छूटने पर या खराब शॉट खेलने पर भी मेरी फोटो छापकर गलत खबरे फैलाई गयी। वो अपने साथ हुए अन्याय पर इस बार खुलकर बोलते हुए दिखे। Wriddhiman Saha  के साथ भी अब टीम इंडिया में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। जहां उन्हे जबरदस्ती ही संन्यास लेने पर मजबूर किया जा रहा है।