aus vs ind

मेलबर्न के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है. दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 277 रन बनाते हुए 82 रन की लीड ली थी. मैदान पर अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच तीसरे दिन एक लंबी साझेदारी की उम्मीद की गई थी. लेकिन 112 रन बनाकर रहाणे तीसरे दिन आउट हो गए. जबकि जडेजा भी 57 बनाकर पवेलियन चले गए.

टीम इंडिया ने की शानदार बल्लेबाजी

AUS vs IND : भारत की गिरफ्त में दूसरा टेस्ट मैच, कुछ ऐसा रहा तीसरे दिन का पूरा हाल 1

Advertisment
Advertisment

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने  जिस तरह से रन बनाने के साथ-साथ काफी समय तक विकेट को बचाए रखा, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा तीसरे दिन का मैच खत्म होने तक भारी नजर आ रहा है.

तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 326 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें अजिंक्य रहाणे ने 113 रन, रवींद्र जडेजा ने 57 रन आर अश्विन ने 14 रन उमेश यादव ने 9 रन, जबकि मोहम्मद सिराज और उमेश यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.  लेकिन इसके साथ ही भारत ने 131 रन की लीड भी ली है.

326 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पारी

indian team

मेलबर्न टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बॉलरों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और आर अश्विन ने 3 तीन विकेट झटके थे. जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे. 195 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पवेलियन भेज दिया था.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 बनाए थे. लेकिन खेल के दूसरे दिन भारत ने एक के बाद एक 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन टीम के कप्तान ने शतक जड़ते हुए टीम इंडिया स्कोर में अहम योगदान दिया. तीसरे दिन 326 रन पर भारत की पूरी पारी सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का चला जलवा

Team India

हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के शुरूआती बल्लेबाजों का दमखम फीका रहा. इस दौरान एक बार फिर जो बर्न्स मात्र 4 रन बनाकर उमेश यादव के गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. तो वहीं मार्नस लाबुशैन भी मात्र 28 रन बनाकर आर अश्विन के ओवर में आउट हो गए.

जबकि स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के ओवर में लगा, जब वो बुरी तरह से बोल्ड हो गए. ट्रेविस हेड भी सिर्फ 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. टिम पेन और मैथ्यू वेड का अहम विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. इसके साथ ही तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक  ऑस्ट्रेलिया ने 2 रन की लीड के साथ 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं.

चौथा दिन टेस्ट मैच के लिए होगा अहम

AUS vs IND : भारत की गिरफ्त में दूसरा टेस्ट मैच, कुछ ऐसा रहा तीसरे दिन का पूरा हाल 2

मेलबर्न के टेस्ट मैच पर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया के लिए चौथा दिन काफी ज्यादा अहम होने वाला है. क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए गेंदबाजों को जल्द ही कंगारूओं के सभी खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेजना होगा.

क्योंकि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीड लेनी शुरू कर दी है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को अपनी नई रणनीति के साथ खेल के चौथे दिन उतरना होगा. ताकि पांचवे दिन से पहले ही मैच पर टीम इंडिया जीत हासिल कर सके.