Washington Sundar 5 wickets county cricket

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मंगलवार को लंकाशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। यह मुकाबला लंकाशायर और नार्थ हैम्पटनशायर के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सुंदर ने अति सुंदर गेंदबाजी करते हुए नार्थ हैम्पटनशायर के खेमे में तहलका मचा दिया। नतीजा यह हुआ कि नार्थ हैम्पटनशायर की टीम पहली पारी में 235 रनों पर ही ढेर हो गई।

बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए, दूसरी ही गेंद पर अपना पहला विकेट हासिल किया। सुंदर ने जब पहला विकेट हासिल किया तब इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे-धीरे 5 विकेट चटका डाले और नार्थ हैम्पटनशायर की टीम को घुटनों पर लेकर खड़ा कर दिया।

Advertisment
Advertisment

Washington Sundar ने लिए 5 विकेट

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए, इस मैच में नार्थ हैम्पटनशायर के कप्तान विल यंग का विकेट हासिल किया। यंग मात्र 2 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने। इसके बाद यह भारतीय दिग्गज खिलाड़ी यही नहीं रुका। सुंदर ने नार्थ हैम्पटनशायर के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया। उन्होंने रॉब केयोब को 22 रन पर, रियान रिकेल्टन को 22 रन पर, लुईस मैकमैनस को 61 और टॉम टेलर को 1 रन पर चलता किया। इस मैच में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने 5 विकेट हासिल किये और अपना ड्रीम डेब्यू भी किया।

टीम इंडिया में बहुत जल्द कर सकते हैं वापसी

Washington Sundar

गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अब पहले से काफी फिट नजर आ रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बहुत जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। सुंदर को ऊँगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा था। बता दें कि काउंटी में डेब्यू करने से पहले सुंदर ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वो प्लेस्टेशन पर गेम खेलते थे तब भी वो लंकाशायर को ही चुनते थे और आज वो असलियत में इसी टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment