देश में विवो प्रो कबड्डी लीग का खुमार अपने चरम पर है, और ये लगभग 3 महीनो तक रहेगा क्योंकि विवो प्रो कबड्डी लीग का ये पांचवा सीजन पुरे 3 महीनो तक चलेगा, जिसमे कुल 138 मैच खेले जायेंगे.

इस तीन महीनो तक चलने वाले इस लम्बे सीजन में कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद को पुरे सत्र के लिए फिट रखना होगा, इसी बात को खुद जयपुर पिंक पैथर्स के कोच व भारत को विश्व कप जीताने वाले कोच बलवान सिंह कह रहे है.

Advertisment
Advertisment

सेल्वामणि की चोट के बाद कोच बलवान ने कहा 

विवो प्रो कबड्डी लीग: विश्व विजेता कोच ने कहा हार या जीत नहीं बल्कि इस चीज से अगले 90 दिन तक डरे रहेंगे कबड्डी के खिलाड़ी समेत मालिक और कोच 1

सेल्वामणि की चोट के बाद कोच बलवान ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए कहा, “मेरा अनुमान है कि इस लीग में फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती होगी विशेष रूप से बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस पर सभी टीमों की नजर होगी अब हमें ही लेजिए, हम 70 लाख का एक खिलाड़ी खोया है, हमारा पूरा संतुलन बिगड़ गया है.”

महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए बनती है रणनीति

Advertisment
Advertisment

विवो प्रो कबड्डी लीग: विश्व विजेता कोच ने कहा हार या जीत नहीं बल्कि इस चीज से अगले 90 दिन तक डरे रहेंगे कबड्डी के खिलाड़ी समेत मालिक और कोच 2

कोच बलवान ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए आगे कहा “अगर सेल्वा उस दिन चोटिल नहीं होते तो हम दिल्ली को हरा सकते थे, यह सब टीमों का हाल है सभी टीमें अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाते हैं यदि उनमें से किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो फिर सारी योजना का धरी की धरी रह जाता है.”

गैप से है खुश 

जयपुर के कोच बलवान ने आगे मैचों में गैप होने से खुशी जाहिर करते हुए कहा “इस बार लीग में सबसे अच्छी बात यह है कि मैचों में काफी गैप है जयपुर को अब अपना अगला मैच 10 दिन बाद खेलना है और इतने सारे बाद के बाद खिलाड़ी चोट से उबर सकते हैं, पहले मैचों में बीच में गैप नहीं हुआ, लेकिन अब गैप है इससे टीमों को फिटनेस जैसी बड़ी समस्या से उबरने में मौका मिलेगा”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul