प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी यूपी योद्धा पर भारी 1

प्रो कबड्डी लीग 2018 के दूसरे लेग का तीसरा दिन। पहले मैच में पटना पाइरेट्स के सामने होंगे यूपी योद्धा। पटना, दो दिन के ब्रेक के बाद कोर्ट पर उतरेगी। यानी इन दो दिनों में ज़ाहिर तौर पर पटना ने अपनी रणनीतियों में सुधार लाने की कोशिश की होगी। वहीँ यूपी योद्धा को कल तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ़ करीबी मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि 11 अक्टूबर को इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुई भिडंत में पटना ने बाज़ी मारी थी। अब एक बार फिर ये आमने-सामने होंगी।

Advertisment
Advertisment

दोनों ही टीमों के रेडर्स धीरे-धीरे पकड़ रहे हैं रफ़्तार

प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी यूपी योद्धा पर भारी 2

पटना के कप्तान, प्रदीप नरवाल धीरे-धीरे उसी फ़ॉर्म में वापस आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी यदि निरंतर अपनी फ़ॉर्म बनाये रखती है, तो यूपी के डिफेन्स की धज्जियाँ उधेड़ सकती है।

लेकिन पटना को अभी भी तीसरे मेन रेडर की तलाश है, टीम ने अभी तक युवा मंजीत को यह भूमिका सौंपी हुई है। यदि मंजीत यूपी के खिलाफ़ अच्छा करते हैं, तो पटना का रेडिंग अटैक, दूसरी टीमों के लिए और भी ज्यादा भयानक सिद्ध हो सकता है।

प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी यूपी योद्धा पर भारी 3

Advertisment
Advertisment

यूपी के रेडर्स भी जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं। कप्तान, रिशांक देवाडिगा की अगुवाई में प्रशांत कुमार राय और श्रीकांत जाधव की तिकड़ी एक बार फिर पटना के खिलाफ़ उतरने को तैयार है। श्रीकांत जाधव ने पिछले मैच में सुपर-10 स्कोर किया था, इससे उनका मनोबल संभव ही सातवें आसमान पर होगा।

एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद

प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी यूपी योद्धा पर भारी 4

पटना के पास कुलदीप सिंह हैं, जिन्हें अपने खेल को और ज्यादा बेहतर करना होगा। हालाँकि उनके पास राइट कॉर्नर पर विकास काले हैं, लेकिन वो अभी तक टीम के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। पटना को जल्द से जल्द लेफ्ट कॉर्नर की भरपाई करनी होगी। विपक्षी टीम, पटना की इसी कमी का फ़ायदा उठाती नज़र आई हैं।

प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी यूपी योद्धा पर भारी 5

यूपी के लिए चिंता चिंता का विषय जीवा कुमार का आउट ऑफ़ फ़ॉर्म होना है। राइट कॉर्नर पर नितेश कुमार अच्छा कर रहे हैं। लेकिन नरेंदर कुमार ने पिछले मैच में कई पॉइंट्स मुफ़्त में विपक्षी टीम को दिए। यूपी को डिफेन्स पर काम करने की सख्त ज़रूरत है, तभी वो पटना से बरबरी की टक्कर ले पायेगी।