1. रोजर फेडरर – 17

पुरूषों के टेनिस इतिहास में फेडरर ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीते है. उन्होंने चारों ग्रैड स्लैम जीते है. उन्होंने 4 अॉस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन, और 5 यूएस ओपन जीते है.

Advertisment
Advertisment

2. राफेल नडाल- 14

नडाल एक शानदार खिलाडी है. उन्होंने टेनिस के इतिहास में काफी रिकॉर्ड बनाए है. उन्होंने 1 अॉस्ट्रेलियन ओपन, 9 फ्रेंच ओपन, 2 विंबलडन, और 2 यूएस ओपन जीते है.

3. पेट सेंप्रास – 14

फेडरर और नडाल से पहले, सेप्रास के नाम सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड था. उन्होंने 2 अॉस्ट्रेलियन ओपन, 7 विंबलडन, और 5 यूएस ओपन जीते है. लेकिन वे सिर्फ एक उपलब्धी अपने करियर में हासिल नहीं कर पाए, और वो है फ्रेंच ओपन ना जीतना.

Advertisment
Advertisment

4. रॉय एमरसन – 12

अपने समय में एमरसन काफी बडे खिलाडी थे. उन्होंने 6 अॉस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 2 विंबलडन, और 2 यूएस ओपन जीते है.

5. रॉड लेवर – 11

1970 के समय में लेवर शानदार खिलाडी थे. उन्होंने 3 अॉस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 4 विंबलडन, और 2 यूएस ओपन जीते है.

6. बियोर्न बोर्ग – 11

बोर्ग ग्रास और क्ले कोर्ट के शानदार खिलाडी थे. लेकिन वे हार्ड कोर्ट पर एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए. उन्होंने 6 फ्रेंच ओपन, और 5 विंबलडन जीते है.

7. बिल टीलडेन – 10

टिलडेन टेनिस के सबसे पुराने खिलाडी है. उन्होंने 3 विंबलडन, और 7 युएस ओपन जीते है.

8. नोवाक जोकोविच – 9

आज के जमाने में जोकोविच सबसे बडे टेनिस खिलाडी है. और जोकोविच सबसे फिट खिलाडी भी है. उन्होंने 5 अॉस्ट्रेलियन ओपन, 3 विंबलडन और 1 युएस ओपन जीते है.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...