टेनिस : फ्रेंच ओपन, विंबलडन मैचों की होगी जांच 1

इस साल ग्रैंड स्लैंम टूर्नामेंट-फ्रेंच ओपन और विंबलडन में खेले गए कुछ मैचों की टेनिस इंटीग्रिटी युनिट (टीआईयू) द्वारा जांच की जाएगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैच फिक्सिंग की संभावना से इन मैचों की जांच की जा रही है।

इसमें फ्रेंच ओपन के एक मैच और विंबलडन ओपन के तीन मैचों की जांच की जाएगी। इनमें से दो मैच क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और एक मुख्य ड्रॉ का मैच है। इसमें असमान्य सट्टेबाजी होने का शक जताया जा रहा है।   नये कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में एक बार फिर 7 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी चाहता है यह दिग्गज खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

टीआईयू ने कहा कि अप्रैल से जून, 2017 तक उसे इस प्रकार के 53 मामलों की चेतावनी मिली है। इसमें तीन एटीपी और एक डब्ल्यूटीए टूर का मैच शामिल है।

इस साल की पहली छमाही में टीआईयू को मैच फिक्सिंग के 83 मामलों की चेतावनी मिली है। इससे पहले, 2016 की पहली छमाही में भी इस प्रकार के 38 मामलों की चेतावनी मिली थी।   क्रिकेट के नियमों में होना वाला है बड़ा बदलाव, बढ़ जायेंगी महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किल