चोट के कारण नही खेल पाएगा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी 1

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक चोटिल हो गए हैं. कुक अपनी इस चोट की वजह से आगामी मैच में नही खेल पाएँगे. कुक इस समय कूल्हे की चोट से परेशान हैं. ऐसा में उनका काउंटी चैम्पियनशिप में पहले हफ्ते खेलना थोडा मुश्किल लग रह है.डाक्टर ने उन्हें एक हफ्ते का आराम करनी सलाह दी है . एक हफ्ते बाद ये देखना दिलचस्प होगा की कुक मैदान में वापसी कर पाते है या नही . एलिस्टर कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद ये बड़ा खिलाड़ी बन सकता हैं टीम का कप्तान और ये उपकप्तान

 

Advertisment
Advertisment

कूल्हे की चोट के कारण कुक चेम्सफोर्ड में लंकाशायर के खिलाफ  एसेक्स की टीम के लिए उपलब्ध नही रहेंगे.  पूर्व टेस्ट कप्तान कुक को चैंपियनशिप के पहले दौर में खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई थी, साथ ही उनके कई केंद्र-अनुबंधित इंग्लैंड सितारों को खेलने मंजूरी दी गए है . साल 2020 में आएगी ऐसी टी-20 लीग जिसके बाद आईपीएल को मिल सकता है कड़ा मुकाबला

लीग मैच में कुक का सामना अपने साथी  जेम्स एंडरसन का सामना करना पड़ सकता हैं. इसके लिए सलामी बल्लेबाज को एक हफ्ते बाद टैनटन में सॉमरसेट के खिलाफ होने वाले मैच का इंतज़ार करना पड़ेगा.  अब खुद जो रूट ने बताया, विराट और विलियम्सन में कौन है बेस्ट खिलाड़ी

कुक ने जल्द ही कप्तानी छोड़ी है. अब उनकी जगह जो रूट को कप्तान बनाया गया. जिससे कुक और रूट के बीच मतभेद की खबर आए थी. जिसे कुक ने सिरे से नकार दिया हैं. उनका कहना है की ऐसा कुछ भी नही है. हमारे बीच सब कुछ सही है. मेरा सारा ध्यान इस समय लीग मैच पर है औरमैं अपनी फिटनेस जल्द से जल्द पाना चाहता हूँ. यहाँ खेल कर मैं अपनी पुराणी फॉर्म पा सकता हूँ. पूरी टीम एशेज के लिए तैयारी कर रही है.