टी 20 के इस छोटे से प्रारूप में गेंदबाज़ो को ग़लती के लिए बहुत कम मार्जिन मिलता है , ज़रा सी लापरवाही और मैच हाथ से गया. बेहतरीन गेंदबाज़ी विरोधी बल्लेबाज़ को रन बनाने से रोकती है . इस सूची में शामिल हैं ऐसे ही गेंदबाजों के नाम.

1 . जे मुथुस्वामी
आईपीएल के इस सत्र में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेल रहे मुथुस्वामी टीम में अभी पक्की जगह नहीं बना पाये हैं लेकिन अपने प्रदर्शन से वह टीम में वो स्थान भी प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं. जोसफ ने 55 .95 %डॉट गेंदे दी हैं जिससे बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सका. इस लिए इस सूची में यह पहले स्थान पर है.

Advertisment
Advertisment

2 . ज़हीर खान
दिल्ली डेयर डेविल्स में खिलाडी व् मेंटर के तौर पर ज़हीर खान ने 52 .08 % डॉट गेंदे डाली है और विरोधी को इसकी गेंदों पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

3 . ईश्वर पाण्डेय
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी पाण्डेय ने इस सत्र कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया और गेंदबाज़ी के दौरान 51 .79 % डॉट गेंदे दी जिसमे विरोधी को कोई रन नहीं मिल सका.

4 . स्टुअर्ट बिन्नी
राजस्थान रॉयल्स का खिलाडी बिन्नी अपनी टीम का एक असरदार गेंदबाज है. इस सत्र में बिन्नी ने 50 .98 % डॉट गेंदे दी.

5 . मोर्ने मोर्केल
इस सूची में एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी मोर्ने जो कि कोल्कता की टीम का हिस्सा है , यह गेंदबाज विरोधी के लिए अक्सर कठिन  ही साबित होता है. इस दक्षिण अफ्रीकन खिलाडी ने 50 .83 % डॉट गेंदे दी.

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...