राजनीति के बजाए मुक्केबाजी के विकास पर ध्यान देने की जरूरत : अजय सिंह 1

हरिद्वार, 20 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाजी में पिछले चार साल से चली आ रही उथल पुथल भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के गठन के साथ समाप्त मानी जा रही है। इस नवगठित महासंघ की कमान अजय सिंह को मिली है। बीएफआई के अध्यक्ष और पेशे से व्यापारी अजय चाहते हैं कि भारतीय मुक्केबाजों का बीते वर्षों में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई जल्द से जल्द की जा सके।

उनकी कोशिश खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने की है, ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मुक्केबाजी की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस हासिल कर सकें।

Advertisment
Advertisment

नवगठित महासंघ के झंडे तले यहां पांच साल बाद महिला चैम्पियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है। इस मौके पर संवाददातओं से अजय ने कहा कि उनकी कोशिश भारतीय मुक्केबाजी को जल्द से जल्द पटरी पर लाने की है।

यह भी पढ़े : शर्मनाक: परिवार पालने के लिए कूड़ा उठाने पर मजबूर राष्ट्रीय मुक्केबाज

अजय ने कहा,

“नई मुक्केबाजी संघ के लिए यह जरूरी था कि वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन कराए, जिससे कि हम राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए मुक्केबाजों का चुनाव कर सकें। नेशनल चैम्पियनशिप खत्म होने के बाद हम खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जो दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। पुरुषों की नेशनल चैम्पियनशिप अगले महीने गुवाहाटी में कराई जाएगी। जूनियर और सब-जूनियर चैम्पियनशिप भी हम आयोजित कराएंगे। हम यह सब फरवरी तक समाप्त कर लेंगे।”

अजय ने बीते वर्षों में भारतीय मुक्केबाजी में घटे घटनाक्रम पर दुख जताया और कहा,

Advertisment
Advertisment

“बीते चार वर्ष में जो भी हुआ है वह काफी दुख की बात है। हमारी राष्ट्रीय टीम देश के झंडे तले हिस्सा भी नहीं ले सकी। हमारी कोशिश यह है कि हम नेशनल चैम्पियनशिप कराएं, खिलाड़ियों को पहचानें और उनको सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण दिलवाएं और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियन खेलों तथा विश्व चैम्पियनशिप जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उनको तैयार करें। भारतीय मुक्केबाजी के स्तर को ऊपर उठाने की जरूरत है। हम ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ बनाने की सोच रहे हैं। हम अपने सभी आठ जोन में अकादमी स्थापित करने पर भी विचार कर रहे हैं।”

अजय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की बात पर जोर दिया। उनका मानना है कि खेल के विकास के लिए जरूरी है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत अपनी मौजूदगी दर्ज कराए।

अजय ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय टूनार्मेंट में हिस्सा लेना जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय टीमों का यहां आना जरूरी है। बीतें चार वर्षों में जो कमियां रह गईं वह एकदम से ठीक नहीं होगीं, लेकिन हमारी कोशिश जल्द से जल्द सब कुछ सही करने की है।”

हाल ही में हुए बीएफआई के चुनावों में भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के कहने के बाद भी अपना पर्यवेक्षक नहीं भेजा था। हालांकि, अजय का कहना है कि आईओए भी जल्दी ही उन्हें मान्यता दे देगा।

अजय ने कहा,

“हमें एआईबीए ने मान्यता दी है। भारत सरकार ने हमें मान्यता दी है। आईओए ने एक समिति बनाई है हमारे बारे में विचार करने के लिए। एक-दो दिन में उनकी बैठक है। हमें आशा है कि वो भी हमें मान्यता देंगे। उनके पास कोई हमें मान्यता न देने का कोई कारण नहीं है। भारत सरकार, एआईबीए और उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की देखरेख में चुनाव हुआ है और इसमें 32 राज्य संघों ने हिस्सा लिया।”

मुक्केबाजी में हमेशा से क्षेत्रवाद बड़ी समास्या रहा है। इस पर अजय ने कहा, “यह बेहद गंभीर समस्या है। हमारी कोशिश है कि हम इसे पूरे देश का खेल मानकर व्यवहार करें, यह किसी एक राज्य के बारे में नहीं है।”

अजय ने भारत में मुक्केबाजी लीग के आयोजन पर जोर देते हुए कहा,

“हमें मुक्केबाजी लीग का आयोजन करने की जरूरत है। 2017 में इसका आयोजन होगा।”

खेल के विकास पर सभी का स्वागत करते हुए अजय ने कहा कि भारतीय मुक्केबाजी से जुड़े सभी लोगों को राजनीति को पीछे छोड़ खेल पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़े : खेल मंत्रालय ने मुक्केबाजी महासंघ को दी मान्यता

उन्होंने कहा,

“मुक्केबाजी के लिए यह जरूरी है कि सभी चीजें एक जगह हों। जो भी खेल का समर्थन करना चाहता है, मैं उनका स्वागत करता हूं लेकिन यह जरूरी है कि सभी चीजें एक ही छत के नीचे हों। सबसे पहले हमें खिलाड़ियों के हित के बारे में सोचना है। हमें इसके लिए राजनीति को पीछे रखना होगा।”