कबड्डी विश्व कप : अमेरिका को हराकर केन्या सेमीफाइनल की दौड़ में कायम 1

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| अपने बेहतरीन खेल की बदौलत बड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी केन्याई कबड्डी टीम ने मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में अमेरिका को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में कायम है। केन्याई टीम को हालांकि सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लिए किस्मत का सहारा भी चाहिए। बुधवार को अगर जापान की टीम थाईलैंड को सात या उससे अधिक अंकों के अंतर से हरा देती है तो केन्या को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाएगा।

यह भी पढ़े : कबड्डी विश्वकप में इंग्लैंड की हार पर वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया मजाक

Advertisment
Advertisment

थाईलैंड पर जीत की स्थिति में जापान के 16 अंक हो जाएंगे। केन्या के भी 16 अंक हैं। केन्या चाहेगा कि जापान, थाइलैंड को हरा दे। ऐसे में केन्या और जापान के बराबर-बराबर 16 अंक हो जाएंगे, लेकिन ग्रुप मैच में चूंकि जापान को केन्या हरा चुका है, इसलिए उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा।

ऐसे में उसे अंतिम-4 दौर के मुकाबले में सम्भवत: दक्षिण कोरिया से भिड़ने का मौका मिल जाएगा। कोरियाई टीम ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है।

बहरहाल, अब अमेरिका पर केन्या की जीत की बात करते हैं। जापान को हराने के बाद केन्या के हौसले बुलंद थे। ऐसे में उसकी अमेरिका पर जीत पक्की मानी जा रही थी। और फिर अमेरिका ने इस टूर्नामेंट में इस मैच से पहले खाता नहीं खोला था। ऐसे में यही उम्मीद थी कि केन्याई टीम उसे बुरी तरह रौंद देगी।

केन्याई खिलाड़ियों ने किया भी यही। केन्या ने शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा कायम रखा, हालांकि अमेरिका ने मैच के शुरुआती दो अंक लेकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन केन्या ने तुरंत वापसी की और स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। अमेरिका एक और अंक लेकर आगे निकल गया था लेकिन केन्या ने इस बार भी बराबरी करने में समय नहीं लिया।

Advertisment
Advertisment

यहां केन्या ने 20-4 से बढ़त बना ली। अमेरिका ने यहां बड़ी मुश्किल से दो अंक अपने नाम किए। केन्या ने अपना आक्रामक खेल जारी रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक 38-7 की बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ में केन्या ने अपने खाते में 36 अंक जोड़े। वहीं अमेरिका इस हाफ में अपने खाते में कुल 12 अंक ही जोड़ पाया।

इस मैच से उसे पांच अंक मिले। इस मैच से पहले उसके दो जीत से 11 अंक थे और अब उसके कुल 16 अंक हो गए।

केन्या की जीत में कप्तान डेविड मोसामबाई और स्टार डिफेंडर फेलिक्स ओपाना की अहम भूमिका रही। डेविड ने कुल 12 अंक बटोरे जबकि फेलिक्स को 11 अंक मिले। इसके अलावा पैट्रिक मुवाई ने 8 अंक बनाए।