WWE में दिखाई गयी ये 5 घटनाए है बिलकुल सच, इस रेस्लर के निकलने लगा था वास्तविक खून 1

WWE में जो कुछ भी दिखाया जाता है, वो सब बड़ी ही प्लानिंग से होता है पर कई बार ये प्लानिंग काम नहीं करती. आज हम आपको उन पलो के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक दम असली थे.

5. रॉयल रम्बल 2005 

Advertisment
Advertisment

royal-rumble

रॉयल रम्बल के इतिहास में ये पल बेहद ही शर्मनाक था जब जॉन सीना और बतिस्ता दोनों ही एक साथ रिंग के बाहर गिर गये और मैच डिसक्वालिफिकेशन के रूप में खत्म हो गया, इसके बाद इस चीज को सँभालने के लिए खुद विन्स मैकमोहन आ गये और मैच री-स्टार्ट कराया गया. ये सब कुछ असली था और फैन्स भी इस सब को देखकर हैरान थे.

4. अलिक्सा ब्लिस का ड्राफ्ट 

alixa bliss

Advertisment
Advertisment

ज्यादातर रेस्लरो को ड्राफ्ट करने से पहले ही बता दिया जाता है पर साल 2016 में अलिक्सा ब्लिस को इस बारे में नहीं बताया गया था. उनका जब TV पर रिएक्शन दिखाया गया वो बिल्कुल असली था, क्योंकि सिर्फ उसी वक्त उन्हें बताया कि अब वे स्मैकडाउन का हिस्सा हैं.

3. एलिमिनेशन चैम्बर में मार्क हेनरी 

mark henry

मार्क हेनरी WWE में काफी भारी भरकम रेस्लरो में गिने जाते हैं पर अब उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया. साल 2015 की एलिमिनेशन चैम्बर में उनके साथ भी कुछ अजीब हो गया. दरअसल, वे केज में बंद थे पर डोल्फ जिगलर की गलती की वजह से वह केज खुल गया और ना चाहते हुए भी उन्हें मैच में जल्द आना पड़ा. फैन्स को लग रहा था कि ये सब स्टोरीलाइन का हिस्सा होगा पर सच ये था कि ये गलती से हुआ था.

2. कर्ट एंगल का लॉक 

kurt angle

साल 2004 में एक बार कर्ट एंगल ने सभी रेस्लरो को ओपन चैलेंज दिया था कि रेस्लर उनके लॉक से बच कर दिखाए, इसी कड़ी में डेनियल पुदर नाम के रेस्लर आये थे और कर्ट एंगल ने जानबूझकर उन्हें लॉक लगा दिया, जिससे डेनियल की एड़ी टूटते हुए बची, हालांकि बाद में कर्ट ने इसके लिए माफ़ी मांगी थी.

1.ब्रोक लेसनर vs रैंडी ऑर्टन 

brock lesnar

साल 2016 की समरस्लैम में ब्रोक लेसनर का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ, जिसमे ब्रोक ने रैंडी के सर से खून निकालकर मैच खत्म किया था पर बहुत कम फैन्स जानते होंगे कि ये असली पल था.

दरअसल, ब्रोक लेसनर से WWE मैनेजमेंट ने ऐसा ही करने को कहा था, जिसके बारे में रैंडी को बताया नहीं गया. मैच खत्म होने के बाद रैंडी ऑर्टन, ब्रोक लेसनर और WWE से काफी नाराज़ दिखे थे.