TNA के पांच ऐसे रेस्लर्स जिनको WWE में जाने की इजाजत देने के बाद कंपनी ने मार ली खुद के पैरो पर कुल्हाड़ी 1

TNA और WWE दोनों ही रेस्लिंग इंडस्ट्री की दो सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती हैं, पर TNA WWE के मुकाबले में थोड़ी फीकी पड़ जाती है. इस आर्टिकल में जानिए TNA के उन रेस्लरो के बारे में जिन्हें WWE में जाने की इजाजत देने के बाद कंपनी ने खुद ही कर लिया अपना बेड़ा गर्क.

5. बॉबी रुड 

Advertisment
Advertisment

Bobby-Roode-2

सबसे पहला नाम आता है बॉबी रुड का, बॉबी ने TNA में खूब नाम कमाया और खासकर टैग टीम डिवीज़न में पर कंपनी ने उन्हें हाल ही में रिलीज़ कर दिया जिसके बाद बॉबी रुड के मानो दिन पलट गये हो. उन्होंने इसके बाद WWE में हाथ अजमा रहे हैं जिसमे वे काफी सफल होते हुए दिख रहे हैं.

4. एरिक यंग

Eric-Young

Advertisment
Advertisment

अब नाम आता है एरिक यंग का, एरिक यंग TNA के उन रेस्लरो में आते थे जो कंपनी का चेहरा बने थे पर कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करके बहुत बड़ी गलती कर दी. उन्होंने WWE को ज्वाइन कर लिया और अपने करियर को काफी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं.

3. सामोआ जो 

Samoa-Joe-4

लगभग 10 सालो तक TNA के लिए लड़ चुके सामोआ जो भी इस लिस्ट में आते हैं, सामोआ जो को ज्यादातर फैन्स उनके TNA करियर के लिए ही जानते थे पर साल 2015 में कंपनी ने उन्हें निकाल दिया, जिसके बाद सामोआ जो ने WWE ज्वाइन कर लिया, इसके बाद उन्होंने जो धमाल मचाया है उसके हम सब गवाह हैं.

2. हार्डी बॉयज (ब्रोकन गिमिक)

matt hardy

हार्डी बॉयज ने शुरुआत तो WWE से ही की थी पर उनकी मशहूर ब्रोकन गिमिक उन्होंने TNA से ही शुरू की थी. इस गिमिक के इस्तेमाल करते ही वे पूरी दुनिया में मशहूर हो गये, जिसके बाद TNA का भी नाम काफी तेजी से उछला. TNA ने उन्हें भी छोड़ दिया जिसके बाद हार्डी बॉयज WWE में आ गये और फिर से करियर शुरू कर दिया.

1.एजे स्टाइल्स 

AJ-Styles-1

सबसे ऊपर नाम आता है एजे स्टाइल्स का, एजे स्टाइल्स के ही नाम से TNA जाना जाता था. 12 साल इसी कंपनी में लड़ने के बाद उन्होंने साल 2016 में WWE में डेब्यू किया और आज वे सबसे बड़े सुपरस्टार कहलाते हैं और उनकी फैन फालोइंग भी कमाल की है और उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.