90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 1

इस आर्टिकल में जानिए WWE की उन चीजो के बारे में जो 90 के दशक में हुआ करती थी, लेकिन आज के समय में वे सब गायब हैं.

1. टाइटल बेल्ट के डिजाईन 

Advertisment
Advertisment

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 2

शुरुआत करते हैं टाइटल बेल्ट के डिजाईन से, अगर आप 90 के दशक में WWE देखते होंगे तो उस समय टाइटल बेल्ट की डिजाईन बेहद ही शानदार होती थी. कौन फैन भूल सकता है कि कैसे टाइटल बेल्ट में लिखा हुआ WWE चारो तरफ घूमता था जो आज के समय की बेल्ट्स में गायब है .

2. रिंग गिमिक और असलियत में समानता 

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 3

Advertisment
Advertisment

90 के दशक में ज्यादातर फैन्स ऐसा सोचते थे कि रेस्लर जिस तरह रिंग में दिखते हैं वे असल जिन्दगी में भी कुछ ऐसे ही होंगे. WWE उस समय रेस्लरो में बारे में इस तरह की सोच पैदा करने पर मजबूर कर देती थी, लेकिन आज के समय में हम सब जानते हैं कि एक रेस्लर रिंग का अंदर कैसा है और रिंग के बाहर कैसा है.

3. रॉ बन गयी थी जरूरत 

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 4

अगर आप 90 के दशक के फैन होंगे तो इस बात से यकीनन इत्तेफाक रखेंगे की उस समय WWE ने रॉ को इस तरह का बनाया हुआ था, कि इसको फैन्स एक नशे की तरह हर हफ्ते देखते थे, लेकिन आज की समय में होने वाली स्टोरीलाइन में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाता.

4. रेस्लर और वल्गर 

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 5

उस समय WWE में ज्यादा अश्लीलता नहीं होती थी, 90 के दशक में अगर कोई भी रेस्लर किसी भी तरह की गलत बात करता था, तो उसे बड़ा ही चौकाने वाला रिएक्शन मिलता था, वही आज के समय में लगभग हर रेस्लर गंदी बात ही करते हैं.

5. डीवाओं पर नहीं था ध्यान 

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 6

यह बात इस लिस्ट में अपवाद है, उस समय डीवाओं को बस सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर दिखाया जाता था और उनसे बिकिनी मैच कराए जाते थे, वही आज के समय में डीवाओं को पूरी तरह छूट दी जाती है और हाल ही में उनका पहला रॉयल रम्बल मैच भी होने वाला है.

6. क्रिएटिव फ्रीडम 

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 7

9० के दशक में रेस्लरो को इस बात की पूरी छूट होती थी कि वे अपनी गिमिक के साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते थे, वही आज के रेस्लर ऐसा करने से डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने कोई गलती की तो इससे उनका जॉब चला जाएगा.

7. चैंपियनशिप बेल्ट कमाना

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 8

90 के दशक की यह सबसे अच्छी बात होती थी, उस दौरान रेस्लरो को टाइटल बेल्ट के लिए मेहनत करके उस मैच को कमाना पड़ता था, लेकिन आज सभी रेस्लर बस स्टोरीलाइन के ही सहारे हैं.

8. दमदार माइक प्रोमो 

90 के दशक में WWE में होती थी ये शानदार चीजे जिसे आज हर फैन्स याद करके झूम उठता हैं, टॉप पर है यह... 9

अगर आप रॉक और स्टोन कोल्ड जैसे रेस्लरो के फैन हैं तो यह बात जानते होंगे कि ये दोनों रेस्लर रेस्लिंग के अलावा अपनी माइक स्किल्स के लिए भी जाने जाते थे. इनके अलावा और भी कई रेस्लर उस समय माइक से योगदान देते थे वही आज के समय में बस कुछ ही रेस्लर हैं, जो माइक में अच्छा बोलते हैं.