अगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 1

कई बार फैन्स को ये चाहत रहती है कि उनके मनपसन्द रेसलर एक टैग टीम के तौर पर लड़े ताकि उन्हें एक साथ देखते हुए मज़ा आये. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स और उनके पार्टनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको फैन्स के साथ टैग टीम के तौर पर देखना चाहते है.

अगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 2

Advertisment
Advertisment
  1. सेमी जेन और केविन ओवंस

अगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 3

ये दोनों रेसलर्स भले ही असल जिन्दगी में दोस्त हो पर WWE में इन्हें दुश्मन के तौर पर दिखाया जाता है. जहां सेमी जेन को टैलेंट से भरपूर रेसलर माना जाता है वही केविन ओवंस की शख्सियत से हर कोई वाखिफ है. फैन्स इन दोनों रेसलर्स को एक साथ देखना चाहते हैं.

  1. रैंडी ऑरटन और जॉन सीना

अगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 4

इस लिस्ट में ये एकलौते रेसलर्स है जो पहले भी एक साथ टैग टीम पार्टनर के तौर पर आ चुके हैं पर एक साथ आने के वाबजूद दोनों के बीच हमेशा तकरार रही है. दोनों ही रेसलर्स इस समय WWE में काफी प्रभावी माने जाते हैं. फैन्स जरुर चाहेंगे कि ये दोनों मेगास्टार्स फिर से एक साथ आकर मैच लड़े.

Advertisment
Advertisment

 3. ल्युक हार्पर और डीन अम्ब्रोस

अगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 5

ये दोनों रेसलर्स का एक साथ आना शायद सबसे चौकाने वाला पल होगा. अपने अजीब पर्सनालिटी के लिए जाने वाले हार्पर और दूसरी तरफ फैन्स को एंटरटेन के लिए मशहूर डीन अम्ब्रोस अगर एक साथ टैग टीम पार्टनर बने तो सबसे ज्यादा ख़ुशी फैन्स को ही होगी.

  1. एजे स्टाइल्स और फिन बैलोरअगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 6

WWE में सबसे धमाकेदार एंट्री करने वाले स्टाइल्स को इस समय बड़े मैचो में उतारा जा रहा है. उन्हें कई प्लेयर्स के सामने उतार कर कंपनी उन्हें बड़ा बनाना चाहती है वही फिन बैलोर भी नये टैलेंट में शुमार हैं. कही ना कही फैन्स चाहेंगे कि ये दोनों रेसलर्स अपने फैन्स के लिए एक साथ आयें.

  1. सामोआ जो और रोमन रेन्स

अगर इन रेसलर की बन जाये टैग टीम तो TRP के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती है WWE 7

अगर ये दोनों प्लेयर्स एक साथ आ जाए तो WWE में तहलका मच सकता है. इन प्लेयर्स को एक साथ लाकर कंपनी को भी फायदा हो सकता है. अगर ये दोनों स्टार्स एक साथ आ गये तो सामने वाले रेसलर्स की छुट्टी हो सकती है.