NO MERCY 2017: ब्रोक लेसनर बनायेंगे इस साल की नो मर्सी में अनोखा रिकॉर्ड, इसके अलावा जाने अन्य रोचक जानकारियां 1

WWE का अगला पे पर व्यू इवेंट नो मर्सी है और इस इवेंट का टेलीकास्ट भारत में 25 सितम्बर में होगा, आज हम आपको इस इवेंट को लेकर कुछ मजेदार फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.

NO MERCY 2017: ब्रोक लेसनर बनायेंगे इस साल की नो मर्सी में अनोखा रिकॉर्ड, इसके अलावा जाने अन्य रोचक जानकारियां 2

Advertisment
Advertisment

1. इस पे पर व्यू इवेंट के ऐसा पहला बार हो रहा होगा जब ये इवेंट रॉ के अंडर होगा, इससे पहले यही इवेंट स्मैकडाउन के अंडर आया करता था. एक समय पर तो नो मर्सी ECW के अंडर आया करता था पर ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये इवेंट रॉ के एक्सक्लूसिव सेगमेंट में डाला गया है.

NO MERCY 2017: ब्रोक लेसनर बनायेंगे इस साल की नो मर्सी में अनोखा रिकॉर्ड, इसके अलावा जाने अन्य रोचक जानकारियां 3

2. ब्रोक लेसनर इस नो मर्सी में एक रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं, दरअसल उन्होंने इस इवेंट में सबसे ज्यादर बार मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है. उन्होंने दो बार मेन इवेंट मैच लड़ा है और दोनों ही बार वे जीते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वे तीसरी बार जीत पाते हैं या नहीं.

NO MERCY 2017: ब्रोक लेसनर बनायेंगे इस साल की नो मर्सी में अनोखा रिकॉर्ड, इसके अलावा जाने अन्य रोचक जानकारियां 4

Advertisment
Advertisment

3. नो मर्सी ही वो पहला पे पर व्यू इवेंट था जिसमे जॉन सीना ने पहला टैप आउट किया था. साल 2003 में उनका मुकाबला कर्ट एंगल से था और इस मैच के लास्ट सेगमेंट में कर्ट एंगल ने उन्हें एंकल लॉक लगा दिया, जिससे सीना को टैप करना पड़ा.

NO MERCY 2017: ब्रोक लेसनर बनायेंगे इस साल की नो मर्सी में अनोखा रिकॉर्ड, इसके अलावा जाने अन्य रोचक जानकारियां 5

4. इस बार की नो मर्सी इसलिए भी स्पेशल होगी क्योंकि इस इवेंट में पहली बार डिवाज डिवीज़न में फेटल फाइव वे मैच देखने को मिलेगा. आपको बता दे कि अलिक्सा ब्लिस अपनी डीवा चैंपियनशिप शाशा बैंक, बेली, एमा और निया जैक्स दिखेंगी.

NO MERCY 2017: ब्रोक लेसनर बनायेंगे इस साल की नो मर्सी में अनोखा रिकॉर्ड, इसके अलावा जाने अन्य रोचक जानकारियां 6

5. मिज़ के लिए इस बार नो मर्सी खराब साबित हो सकती है क्योंकि नो मर्सी में ऐसा रिकॉर्ड रहा है, जिसमे हमेशा ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप का विजेता बदला है. इस बार मिज़ का सामना जैसन जॉर्डन से होगा.