WWE का एकलौता ऐसा रेस्लर जिसने मात्र एक साल में ही रिंग के अंदर ला दी थी तबाही, बोलती थी तूती 1

WWE के इतिहास में कई ऐसे रेस्लर्स हुए हैं जिन्होंने अपने दम और स्टारपॉवर से फैन्स के दिलो पर ना केवल जगह बनाई बल्कि खुद के नाम को दिग्गज रेस्लरो में शामिल कराया. आज हम आपको उस रेस्लर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक साल में ही ऐसा धमाल मचाया था जिसे आज भी याद किया जाता है.

ये है वो नाम

Advertisment
Advertisment

WWE का एकलौता ऐसा रेस्लर जिसने मात्र एक साल में ही रिंग के अंदर ला दी थी तबाही, बोलती थी तूती 2

 

WWE में अच्छा मुकाम रखने वाले गोल्डबर्ग ही वो रेस्लर हैं जिन्होंने रिंग में आकर धमाल मचा दिया था. सबसे पहले आपको बता दे कि उन्होंने भले ही कई साल रेस्लिंग में गुजारे हो लेकिन वे WWE में सिर्फ एक साल के लिए आये थे. उन्होंने मार्च 2003 में WWE में आये थे और अगले ही साल चले भी गये, इससे पहले वे इंडिपेंडेंट रेस्लिंग के साथ-साथ जापान प्रो रेस्लिंग में लड़ चुके थे.

रहा था ड्रीम करियर 

Advertisment
Advertisment

WWE का एकलौता ऐसा रेस्लर जिसने मात्र एक साल में ही रिंग के अंदर ला दी थी तबाही, बोलती थी तूती 3

गोल्डबर्ग ने WWE में डेब्यू साल 2003 में किया था जहाँ उन्होंने आते ही रॉक को चैलेंज किया और उन्हें हराया भी. इसके बाद वे क्रिस जेरिको के साथ स्टोरीलाइन बनाते हुए दिखे वही ब्रोक लेसनर के साथ हुए मुकाबलों को आज भी याद किया जाता है.गोल्डबर्ग की इस दौरान स्टोन कोल्ड के साथ खासी दोस्ती हो गयी थी.

WWE का एकलौता ऐसा रेस्लर जिसने मात्र एक साल में ही रिंग के अंदर ला दी थी तबाही, बोलती थी तूती 4

गोल्डबर्ग ने साल 2004 में अचानक रिंग से रिटायरमेंट लेकर फैन्स को हैरानी में डाल दिया था, लेकिन इस एक साल में अपने फैन्स को कई यादगार मैच देकर विदाई ली थी.

साल 2016 में फिर से की वापसी 

WWE का एकलौता ऐसा रेस्लर जिसने मात्र एक साल में ही रिंग के अंदर ला दी थी तबाही, बोलती थी तूती 5

सिर्फ एक साल का करियर रखने वाले गोल्डबर्ग को कई सारे फैन्स फिर से रिंग में देखना चाहते थे और नतीजतन उन्होंने साल 2016 में वापसी की. इस बार उनके निशाने पर उनके पुराने प्रतिद्वंदी ब्रोक लेसनर थे, सरवाइवर सीरीज और रेसलमेनिया 33 में उनके मैच इतिहास में दर्ज हो गये. आने वाले समय में कंपनी उन्हें हॉल ऑफ़ फेमर का दर्जा देने जा रही है.