WWE NEWS: जॉन सीना के पिता ने जिंदर महल के बारे में ऐसी बात जिससे दुख सकता है भारतीयों का दिल, जिंदर को सुना दी खरी खोटी 1

WWE ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जिंदर महल तो WWE चैंपियन बनाया हुआ पर ये बात सबको पता है कि बहुत सारे लोग जिंदर महल को पसंद नहीं कर रहे हैं और अब इस कड़ी में जॉन सीना के पिता का भी नाम आया है.

जॉन सीना सीनियर 

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: जॉन सीना के पिता ने जिंदर महल के बारे में ऐसी बात जिससे दुख सकता है भारतीयों का दिल, जिंदर को सुना दी खरी खोटी 2

जी हां, ये जॉन सीना के पिता का नाम है और वे एक समय में एरीना में बैठे नजर आते थे. कंपनी ने उन्हें स्टोरीलाइन का हिस्सा तक बनाया हुआ है और वे जॉन सीना के पिता होने की वजह से काफी सम्मान पाते हैं. आये दिन वे WWE के बारे में हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं और अब उनके निशाने पर जिंदर महल आये हैं.

“पता नहीं क्यों बनाया हुआ है” 

WWE NEWS: जॉन सीना के पिता ने जिंदर महल के बारे में ऐसी बात जिससे दुख सकता है भारतीयों का दिल, जिंदर को सुना दी खरी खोटी 3

Advertisment
Advertisment

जॉन सीना के पिता ने जिंदर महल को काफी खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कम्पनी से जानना चाहा, कि आखिर वे क्यों इस समय WWE चैंपियन हैं, जबकि उन्हें तो रेस्लिंग करनी भी नहीं आती. उन्होंने जिंदर महल पर तंज कसते हुए कहा कि जिंदर महल चैंपियन तो दूर रेस्लिंग करने के लायक ही नहीं है, उन्हें ये कंपनी छोड़कर कहीं और जॉब करनी चाहिए.

फैन्स नहीं करते पसंद 

WWE NEWS: जॉन सीना के पिता ने जिंदर महल के बारे में ऐसी बात जिससे दुख सकता है भारतीयों का दिल, जिंदर को सुना दी खरी खोटी 4

अपने इंटरव्यू को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ये सबको दिख रहा है, कि फैन्स जिंदर महल को पसंद नहीं करते, जब भी जिंदर एरीना में एंट्री लेते हैं, तो फैन्स उनके खिलाफ नारेबाजी करते हैं. उन्होंने WWE को सलाह भी दी और कहा कि उन्हें तुरंत नया चैंपियन ढूंढना होगा वर्ना जल्द ही WWE चैंपियनशिप की अहमियत गिर जायेगी.

समझता हूं बिजनेस 

WWE NEWS: जॉन सीना के पिता ने जिंदर महल के बारे में ऐसी बात जिससे दुख सकता है भारतीयों का दिल, जिंदर को सुना दी खरी खोटी 5

उन्होंने ये भी कहा कि उनके बेटे जॉन सीना काफी लम्बे समय से इस कंपनी से जुड़े हुए हैं, इसलिए वे भी थोड़ा बहुत बिजनेस समझते हैं. उनके मुताबिक WWE ने जिंदर महल को सिर्फ इसीलिए चैंपियन बनाया है, ताकि भारत में उनका कारोबार बढ़ सके.