TOP 5: केन जरुर होंगे बड़े रेस्लर पर उन्होंने अपने शानदार करियर में नहीं हासिल किये ये बड़े मुकाम 1

WWE में केन हमेशा ही एक लेजेंड माने जाते रहे हैनं और वे आज भी फैन्स को अपनी रेस्लिंग से एंटरटेन करते हैं पर आज हम आपको उनके करियर की उन माइलस्टोंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होंने नहीं हासिल किये.

5.नहीं बने रॉयल रम्बल विनर 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: केन जरुर होंगे बड़े रेस्लर पर उन्होंने अपने शानदार करियर में नहीं हासिल किये ये बड़े मुकाम 2

उनके पास रॉयल रम्बल में एक अनोखा रिकॉर्ड है और वो है इस मैच में सबसे ज्यादा रेस्लरो को बाहर करना पर इसके वाबजूद आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने करियर में अभी तक कोई भी रॉयल रम्बल मैच नहीं जीता है और उनसे अगले साल होने वाली रॉयल रम्बल में जीतने की उम्मीद रहेगी.

4. रेसलमेनिया का मेन इवेंट 

TOP 5: केन जरुर होंगे बड़े रेस्लर पर उन्होंने अपने शानदार करियर में नहीं हासिल किये ये बड़े मुकाम 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने शानदार करियर में कई पे पर व्यू इवेंट्स में हिस्सा लिया है और उनमे मेन इवेंट मैच भी लड़ा है पर उन्होंने आज तक कभी कोई रेसलमेनिया का मेन इवेंट मैच नहीं लड़ा है. रेसलमेनिया 34 में भी यही रिकॉर्ड बकरार रहने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि अगले साल होने वाली रेसलमेनिया के मेन इवेंट में शायद जॉन सीना और रोमन रेन्स लड़ते दिखाई दे.

3. नहीं बनाई खुद की टीम 

TOP 5: केन जरुर होंगे बड़े रेस्लर पर उन्होंने अपने शानदार करियर में नहीं हासिल किये ये बड़े मुकाम 4

अगर आप केन के फैन हैं तो जानते होगे, कि वे कई टीमो के साथ मिलकर मैच लड़े हैं पर अपने करियर में उन्होंने कभी खुद की टीम नहीं बनाई. आपको बता दे कि वे अथॉरिटी और द कारपोरेशन की टीम से जुड़े रहे हैं.

2. किंग ऑफ़ रिंग 

TOP 5: केन जरुर होंगे बड़े रेस्लर पर उन्होंने अपने शानदार करियर में नहीं हासिल किये ये बड़े मुकाम 5

उन्होंने अपने करियर में WWE टाइटल, वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल, टैग टीम टाइटल के आलावा भी कई बेल्ट जीती हैं और वो भी कई बड़े बड़े इवेंट्स में पर आपको जानकर हैरानी होगी, कि उन्होंने कभी भी किंग ऑफ़ रिंग में अपना मैच नहीं जीता है, जिससे उनका करियर थोड़ा सूना सा लगता है.

1. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 

TOP 5: केन जरुर होंगे बड़े रेस्लर पर उन्होंने अपने शानदार करियर में नहीं हासिल किये ये बड़े मुकाम 6

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि उन्होंने कई चैंपियनशिप बेल्ट जीती हैं और वो भी तगड़े रेस्लरो से पर उन्होंने कभी भी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती पर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि रेड मोंस्टर वाली इमेज वाले केन पर यह टाइटल शायद सूट भी ना करता.