WWE NEWS: भारत की पहली महिला WWE रेस्लर कविता देवी ने रच दिया एक और इतिहास, पूरा मामला जानकार आप भी करेंगे उन पर गर्व 1

WWE और भारत का रिश्ता ग्रेट खली ने शुरू किया था, उसके बाद जिंदर महल इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं पर अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे पुरे भारत को एक भारतीय महिला पर गर्व होने लगेगा.

ये हैं वो रेस्लर 

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: भारत की पहली महिला WWE रेस्लर कविता देवी ने रच दिया एक और इतिहास, पूरा मामला जानकार आप भी करेंगे उन पर गर्व 2

कविता देवी ही वो महिला हैं जिन्होंने पहली बार WWE के रिंग में जाकर इतिहास रच दिया था. उनका मुकाबला मी यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हुआ था, हालाकिं वे यह मैच हार गयी पर इस अकेले मैच ने उन्होंने खुद को साबित करके पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया था.

खली ने दी है ट्रेनिंग 

WWE NEWS: भारत की पहली महिला WWE रेस्लर कविता देवी ने रच दिया एक और इतिहास, पूरा मामला जानकार आप भी करेंगे उन पर गर्व 3

Advertisment
Advertisment

उनका नया कारनामा बताने से पहले आपको बता दे कि उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि ग्रेट खली से ट्रेनिंग ली है. जी हां, उन्होंने जालंधर स्थित खली की अकादमी में ट्रेनिंग की है और उन्हें खुद खली ने रेस्लिंग के दाव पेंच सिखाये हैं. खली उन्हें अपनी सबसे बेहतरीन स्टूडेंट मानते हैं और उनसे भारत का नाम रोशन करने की उम्मीद लगाये हुए हैं.

अब किया है ये कारनामा 

WWE NEWS: भारत की पहली महिला WWE रेस्लर कविता देवी ने रच दिया एक और इतिहास, पूरा मामला जानकार आप भी करेंगे उन पर गर्व 4

दरअसल, वे मी यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गयीं थी पर अब खबर आ रही है कि उन्हें WWE ने कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है और इसी के साथ वे WWE का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली भारत की पहली महिला रेस्लर बन गयी हैं. दरअसल, कंपनी के बड़े अधिकारीयों ने उनमे बड़ा टैलेंट देखा था और इसी के मद्देनजर उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.

रहेंगी डेवलपमेंट प्रोग्राम में

WWE NEWS: भारत की पहली महिला WWE रेस्लर कविता देवी ने रच दिया एक और इतिहास, पूरा मामला जानकार आप भी करेंगे उन पर गर्व 5

WWE का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली कविता देवी इस कॉन्ट्रैक्ट से बहुत खुश है पर इसका मतलब ये नहीं कि अब सीधे रिंग में लड़ती हुई दिखाई देंगी.

अब वे WWE के डेवलपमेंट प्रोग्राम में जायेंगी, जहां उन्हें अच्छी खासी ट्रेनिंग से गुजरना होगा, उन्हें इस प्रोग्राम में WWE की हर छोटी बड़ी चीज सिखाई जायेगी. अगर वे इस प्रोग्राम में पास हो जाती हैं उसके बाद ही उनका रिंग डेब्यू होगा.