RAW OFFAIR: कैमरा बंद होते ही इन तीन जाएंट्स के बीच देखने को मिली भिड़ंत, खूब हुआ टेबल और चेयर का इस्तेमाल 1

इस बार की रॉ साल 2018 की पहली रॉ थी जिसे WWE ने शानदार बना दिया, इस शो में कई ऐसे पल आये जब फैन्स ने दांतों तले उँगलियाँ दबा ली थी.

रॉ की हाईलाइट्स 

Advertisment
Advertisment

RAW OFFAIR: कैमरा बंद होते ही इन तीन जाएंट्स के बीच देखने को मिली भिड़ंत, खूब हुआ टेबल और चेयर का इस्तेमाल 2

सबसे पहले आपको रॉ की कुछ बद हाईलाइट्स के बारे में बता देते हैं तो इस बार की रॉ में जैसन जॉर्डन का सामना सिजारो से हुआ जिसे वे जीतने में कामयाब रहे वही डीवा डिवीज़न में असुका ने बड़ी ही आसानी से रॉ की डीवा चैंपियन अलिक्सा ब्लिस को हरा दिया. अगर बात करे टैग टीम डिवीज़न की तो फिन बेलर के बेलर क्लब की वापसी हुई जिसे देख फैन्स खुश हो उठे.

मेन इवेंट मैच 

RAW OFFAIR: कैमरा बंद होते ही इन तीन जाएंट्स के बीच देखने को मिली भिड़ंत, खूब हुआ टेबल और चेयर का इस्तेमाल 3

Advertisment
Advertisment

अगर बात करे मेन इवेंट की तो इस बार कोई मैच देखने को नहीं मिला लेकिन उसकी जगह एक स्पेशल सेगमेंट कराया गया. दरअसल, इस सेगमेंट में ब्रोक लेसनर पॉल हेमन के साथ रिंग में नजर आये, उन्होंने आते ही WWE के ऊपर ब्रोक लेसनर की टाइटल बेल्ट को टारगेट करने के आरोप लगा दिए.

इसके बाद केन आ गये और उन्होंने आते ही चोकस्लैम लगा दिया, जिसका जवाब ब्रोक ने उन्हें रिंग के बाहर फेक कर दिया. दोनों रेस्लरो को अगल करने के लिए पूरा लॉकर रूम बाहर आ गया और दोनों को अलग कराया गया और इसी के साथ रॉ खत्म हो गयी.

ऑफ एयर में हुआ ये 

RAW OFFAIR: कैमरा बंद होते ही इन तीन जाएंट्स के बीच देखने को मिली भिड़ंत, खूब हुआ टेबल और चेयर का इस्तेमाल 4

रॉ के ऑफ एयर होते ही पहले तो ब्रोक लेसनर ने एरीना में बैठे फैन्स के लिए पोज दिए, इसके बाद वे एरीना से बाहर चले गये. उनके जाते ही ब्रोन स्ट्रोमैन रिंग में आ गये और केन को लड़ने के लिए बुलाने लगे जिसके बाद केन भी आ गये. केन के रिंग में कदम रखते ही पहले ब्रोन ने उन्हें स्टील चेयर से मारा और इसके बाद उन्हें टेबल पर रनिंग पॉवरस्लैम देकर फैन्स को खुश कर दिया.