RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक, आखिर ब्रोक लेसनर ब्रोन के सामने क्यों दिख रहे हैं इतने कमजोर 1

इस आर्टिकल में हम आपको रॉ में हुए कुछ बड़े मैचो का एक दम सटीक विश्लेषण देंगे.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक, आखिर ब्रोक लेसनर ब्रोन के सामने क्यों दिख रहे हैं इतने कमजोर 2

Advertisment
Advertisment

1.शुरुआत करते हैं जॉन सीना और रोमन रेन्स के बीच हुई जुबानी जंग, इस बार की रॉ में इन दोनों ने फिर से साबित कर दिया कि इन दोनों को बड़ा नाम क्यों कहा जाता है. WWE इन दोनों को एक दम सही से इस्तेमाल कर रही है और फैन्स भी इनको पूरा सपोर्ट दे रहे हैं.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक, आखिर ब्रोक लेसनर ब्रोन के सामने क्यों दिख रहे हैं इतने कमजोर 3

2. वही अगर बात करे टैग टीम डिवीज़न की तो फैन्स को अब तक समझ नहीं आ रहा है कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए असली दावेदार कौन हैं क्योंकि जिनको सबसे बड़ा दावेदार समझा रहा था वो टैग टीम चैंपियन के साथ ही पार्टनर बन गये, हम बात कर रहे हैं हार्डी बॉयज की. वे फिर से रॉ टैग टीम चैंपियंस के पार्टनर बन गये और फैन्स को कंफ्यूज कर गये.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक, आखिर ब्रोक लेसनर ब्रोन के सामने क्यों दिख रहे हैं इतने कमजोर 4

Advertisment
Advertisment

3. महिला डिवीज़न हर हफ्ते कमजोर होती जा रही है. इस बार की रॉ में पहले तो बहुत ही छोटा मैच रखा गया ऊपर से दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी अलिक्सा ब्लिस और निया जैक्स को एक साथ कमेंटरी टेबल पर बिठाकर कमेंटरी करा दी गयी जो WWE का घातक मूव साबित हो सकता है.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक, आखिर ब्रोक लेसनर ब्रोन के सामने क्यों दिख रहे हैं इतने कमजोर 5

4. मिज़ भले चाहे नपसंद किये जाते हो पर उनकी भी फैन फोल्लोविंग कमाल की है और WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है. इस बार रॉ में उन्होंने बड़ी अनाउंसमेंट की, उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं जिससे एरीना में बैठे फैन्स भी उनकी ख़ुशी में शामिल हो गये और उनके लिए खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक, आखिर ब्रोक लेसनर ब्रोन के सामने क्यों दिख रहे हैं इतने कमजोर 6

5.अब बात करते हैं ब्रोक लेसनर और ब्रोंन स्त्रोमैन की, ब्रोक इस बार भी ब्रोन के हाथो पिट गये पर कहीं ना कहीं WWE सही ही कर रही है क्योंकि जिस तरह समरस्लैम में ब्रोन ने ब्रोक को मारा था उससे कंपनी को ताबड़तोड़ TRP मिली थी और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद जताई जा रही है. ब्रोक को कमजोर दिखाकर कंपनी ये साबित करना चाहती है कि नो मर्सी में ब्रोक इसका बदला जरुर लेंगे.