FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 1

शील्ड की एक बार फिर से धमाकेदार वापसी हुई है और इस बार उनका मुकाबला मिज़, शेमस, सिजारो और ब्रोन स्ट्रोमैन से होगा पर आज हम आपको शील्ड के करियर की कुछ अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

डेब्यू 

Advertisment
Advertisment

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 2

जैसा की आपको पता होगा कि शील्ड में रोमन रेन्स, सेथ रोलिंस और डीन अम्ब्रोस नजर आते हैं, इस टीम का डेब्यू साल 2012 की सरवाइवर सीरीज में हुआ था जहां उन्होंने सीएम पंक की मदद करके जॉन सीना और रायबैक पर जोरदार हमला किया था. उनका डेब्यू इतना ज्यादा धमाकेदार था कि इस डेब्यू को WWE के इतिहास का सबसे अच्छा डेब्यू में से एक में गिना जाता है.

लगातार करते रहे हमले 

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 3

Advertisment
Advertisment

शील्ड शुरुआत से ही निगेटिव करैक्टर में दिखे थे, सरवाइवर सीरीज में डेब्यू करने के बाद अगले ही हफ्ते हुई रॉ में उन्होंने टीम हेल नो ( केन और डेनियल ब्रयान ) पर हमला कर दिया, नतीज़तन TLC में शील्ड का मुकाबला रायबैक और टीम हेल नो से रख दिया गया, जिसके शील्ड ने डेनियल ब्रयान को टेबल पर ट्रिपल बम देकर मैच खत्म किया था.

चैंपियनशिप विजेता 

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 4FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 5

साल 2013 की एक्सट्रीम रूल्स में डीन अम्ब्रोस का मुकाबला इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कोफ़ी किंग्स्टन से था जिसे डीन ने जीत लिया. इसी इवेंट में रोमन रेन्स और सेथ का मुकाबला टीम हेल नो से टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था, जिसे शील्ड के दोनों मेम्बर्स ने जीत लिया और टैग टीम चैंपियन गये. जब तक एक्सट्रीम रुल खत्म हुई तब तक डीन अम्ब्रोस इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, वही रोमन और सेथ टैग टीम चैंपियन बन चुके थे.

हार गये अपनी अपनी टाइटल 

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 6FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 7

शील्ड का एक वक़्त ऐसा भी आया था जब तीनो ही मेम्बर्स अपनी अपनी टाइटल बेल्ट हार गये. साल 2013 में रोमन और सेथ को अपनी टैग टीम चैंपियनशिप रोड्स ब्रदर्स के हाथो गँवानी पड़ी वही डीन अम्ब्रोस भी केविन ओवन्स के हाथो अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट हार बैठे.

वायट ब्रदर्स से स्पेशल स्टोरीलाइन 

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 8

शील्ड को वायट फॅमिली से भी स्टोरीलाइन बनानी पड़ी जिसमे कई बार वायट फॅमिली भारी दिखी थी तो कई शील्ड की टीम वायट फॅमिली पर भारी दिखती थी पर इस स्टोरीलाइन की एक ख़ास बात थी कि फैन्स को दोनों ही टीमो के मुकाबले देखने में मज़ा आता था.

सेथ ने दिया था धोखा 

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 9

वायट फॅमिली से लड़ने के बाद मानो शील्ड के बुरा दिन शुरू हो गये. इस टीम के सेथ रोलिंस ने बाकी दो मेम्बर्स को धोखा देकर ट्रिपल एच से हाथ मिला लिया. इसके बाद रोमन रेन्स और डीन अम्ब्रोस भी अलग हो गये और तीनो अपने अपने रेस्लिंग करियर बनाने में लग गये.

फिर से हुआ है री-यूनियन 

FACTS: आँकड़ो के आधार पर जानिये कितनी मजबूत है शील्ड की टीम, क्या अभी भी रखती है हराने का दम ? 10

अगर आप शील्ड के फैन हैं तो ये बात जानते होंगे कि शील्ड के बार फिर से रिंग में धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और इनका मुकाबला अब TLC के मेन इवेंट में मिज़, शेमस, सिजारो और ब्रोन स्ट्रोमैन से 4-3 हैंडीकैप मैच के रूप में होगा.