sports round up

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 5 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल जगत से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर गुरूवार (7 दिसम्बर) के स्पोर्ट्स राउंड अप पर:-

~ IND V SL: 3rd Test: दिल्ली टेस्ट हुआ ड्रा, भारत 1-0 से विजय 

Sri Lanka v India Cricket

भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार, 6 दिसम्बर को देश की राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया. अंतिम दिन के खेल में टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत थी, लेकिन ऐसा ना हो सका.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम ने पूरे दिन बल्लेबाजी की टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी, पूरे दिन के खेल में टीम इंडिया सिर्फ दो ही विकेट ही ले सकी और यह मैच ड्रा रहा. इसी के साथ विराट एंड कंपनी ने 1-0 से श्रृंखला जीतकर अपने नाम की. इसी श्रृंखला जीत के साथ विराट एंड कंपनी ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने का नायब कीर्तिमान भी स्थापित किया.

~ विराट और अनुष्का की शादी को लेकर अनुष्का के मैनेजर का आया बड़ा बयान, क्या सही में होने जा रही हैं शादी!

virat-anushka

सोशल मीडिया पर कल से ही यह बात बहुत ही तेजी के साथ फैल रही हैं, कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में शादी करने जा रहा हैं. कयास तो यहाँ तक लगाये जा रहे हैं, कि दोनों की शादी 12 या 15 दिसम्बर को इटली में होगी, जहाँ परिवार और करीबी दोस्त ही शादी में शिरकत करेंगे.

जब से यह खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स पर फैल रही हैं, तब से इस बात में कोई शक नहीं हैं, कि विराट और अनुष्का की नींदे जरुर उड़ रही होगी. दोनों की शादी को लेकर पीटीआई से बात करते हुए अनुष्का शर्मा का मैनेजर ने कहा, कि

”दोनों की शादी को लेकर जो खबर आ रही हैं, उसमे बिलकुल भी सच्चाई नहीं हैं.”

~ शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में रूस के प्रवेश पर प्रतिबंध विवादस्पद : खेल मंत्री

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 7 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) द्वारा रूस को अगले साल होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने के फैसले को रूस के खेल मंत्री पावेल क्लोबकोव ने विवादस्पद करार दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पावेल क्लोबकोव ने कहा कि यह निर्णय विवादास्पद है। रूस में पारदर्शी प्रतिस्पर्धा ही खेल के विकास का आधार रही है।

पावेल ने कहा, “यह फैसला विवादस्पद है। हमारे देश में पारदर्शी प्रतिस्पर्धा ही खेल के विकास का आधार रही है। हालांकि, आईओसी बोर्ड की बैठक के परिणामों के संबंध में आधिकारिक दस्तावेजों की जांच के पहले इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।”

~ कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया वह कारण, जिसके चलते भारतीय टीम नहीं जीत सकी तीसरा टेस्ट मैच

virat kohli

2 दिसंबर से शुरु हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारत ने श्रीलंकाई टीम के बीच ड्रा पर समाप्त हो गया है. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, कि

“पिच में गेंदबाजो के लिए पांचवे दिन बिलकुल मदद नहीं थी विकेट पूरी तरह थक गया था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बहुत अच्छा खेले वह तारीफ के पुरे हक़दार है. अगर हमने हमारे फील्डिंग के दौरान मिले मौकों को पकड़ लिया होता, तो हम शायद यह मैच जीत जाते. स्लिप फील्डिंग, और ग्राउंड फील्डिंग में हमें अभी और ज्यादा काम करने की जरूरत है. गली में फील्डिंग करना एक बहुत ही मुश्किल काम है इसी लिए हम उस जगह अपने सबसे अच्छे फिल्डर अजिंक्य रहाणे को लगाने पर भरोसा करते है.”

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगे अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने आराम को लेकर कहा, “जब मैंने लास्ट टाइम ब्रेक लिया था, तो मुझे वापस अपनी लय में आने में समय लगा था, लेकिन अभी मेरा शरीर ब्रेक मांग रहा है. मुझे ब्रेक लिए काफी समय भी हो गया है और साउथ अफ्रीका की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले यह ब्रेक लेने का सबसे अच्छा समय भी है.”

इलेवन स्पोर्ट्स इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण गुरुवार से

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 7 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

इलेवन स्पोर्ट्स इंटर स्कूल टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण यहां गुरुवार से शुरू होगा। इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 320 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैम्पियनशिप का पहला चरण अगस्त में खेला गया जिसमें कुल 25 राज्यों के 940 स्कूल के 3000 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग में सुहाना सैनी (हरियाणा), वर्तिका भारत (उत्तर प्रदेश) जैसी खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। वहीं बालक वर्ग में दिल्ली के तेजस नारंग, तमिलनाडु के बालामुरुगान हिस्सा ले रहे हैं।

इलेवन स्पोर्ट्स के निदेशक और अर्जुन अवार्ड विजेता कोमल मेहता ने इस पर कहा, “हमारा मकसद खेल को जमीनी स्तर से ऊपर ले जाना है। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही पांच हजार स्कूलों का आंकड़ा छू लेंगे।”

~ ब्रिस्टल विवाद में फंसे बेन स्टोक्स की हुई इंग्लैंड की टीम में वापसी, जाने कब कर रहे है टीम में वापसी?

alex-hales-ben-stokes

एशेज श्रृंखला भले ही मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम हारने की कगार पर खड़ी हो, लेकिन टीम के लिए चिंता की बात नहीं हैं… दरअसल टीम में दिग्गज बेन स्टोक्स की वापसी हो गयी हैं. एशेज के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जो वनडे श्रृंखला खेली जाने वाली हैं, उसमे बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स की टीम में वापसी देखने को मिली हैं.

भले ही बेन स्टोक्स की इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी देखने को मिली हो, लेकिन अभी भी उनकी टीम में वापसी नहीं हो सकी हैं. दरअसल स्टोक्स को 16 खिलाड़ियों में तो शामिल कर लिया गया हैं. मगर उनको अंतिम ग्याराह में जगह तभी मिलेगी, जब उनको ब्रिस्टल विवास में क्लीन चिट मिल जाएँगी.

एक नजर इंग्लैंड की टीम पर :-

ओएन मोर्गर {कप्तान}, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कर्रन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

~ चैम्पियंस लीग : बायर्न ने पीएसजी को हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 7 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

कोरेंटिन टोलिसो की ओर से किए गए दो गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मेन क्लब को चैंपियंस लीग के ग्रुप बी के आखिरी मैच में 3-1 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एलियांज एरीना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के बावजूद बायर्न ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर ही रह गया।

ग्रुप-बी में शीर्ष पर काबिज पीएसजी और बायर्न के अंक बराबर हैं, लेकिन जर्मनी का क्लब बार्यन गोल के अंतर से पिछड़ा हुआ है। उसे पहला स्थान हासिल करने के लिए चार और गोल की जरूरत थी, लेकिन वह इतने अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाया।टोलिसो ने 69वें मिनट में गोल कर बार्यन को पीएसजी पर 3-1 से बढ़त दी और इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए क्लब ने जीत हासिल की।

~ नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेगे : पोंटिंग 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 7 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

नाथन लायन का समर्थन करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि वो वाले 5-7 साल आसानी से क्रिकेट खेल सकता है. वो फिट है. वो अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहा है. उसके प्रदर्शन में किसी भी तरह की कोई भी गिरावट नही आ रही है. वो बेहद अंडररेटेड गेंदबाज़ रहा है. वो एक ऐसा गेंदबाज़ रहा है, जिसको अभी तक उसकी सफलता का पूरा श्रेय नही मिला है.

आगे बोलते हुए पोंटिंग ने कहा कि वो हालात का काफी ज्यादा फायदा उठा रहा है. उसने बिसबेन टेस्ट के दौरान काफी ज्यादा हालात का फायदा उठाया था. जिस वजह से टेस्ट मैच का रुख बदल गया था. वो विकेट से ज्यादा से ज्यादा उछाल हासिल कर रहा है, जोकि एक ऑफ स्पिनर के लिए काफी ज्यादा जरूरी है.

~ एटलेटिको नेशनल से अलग हुए कोच लिलो

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े 7 दिसम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

स्पेनिश कोच जुआन मैनुएल लिलो ने एटलेटिको नेशनल क्लब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। कोलंबियाई क्लब ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले सप्ताह डिपोर्टेस टोलिमा क्लब के खिलाफ मिली हार के बाद लिलो को कोच पद से हटाए जाने की घोषणा की गई। इस मैच में मिली हार के कारण नेशनल क्लब प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में नेशनल ने कहा, “लिलो एक बेहतरीन कोच के रूप में इस क्लब में शामिल हुए थे और टीम के साथ उनके किए गए काम ने उनकी क्षमताओं को दर्शाया।” लिलो इस साल जून में रिएनाल्डो रुएडा के स्थान पर नेशनल क्लब में शामिल हुए थे।

~ इस बार इन नये नियमो के साथ खेला जायेगा आईपीएल 2018

ipl-2018

सोमवार 6 दिसंबर को बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने आईपीएल 2018 से जुड़े कुछ नये नियमों की घोषणा की है और आईपीएल 2018 से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ दी है और आज हम आपकों अपने इस खास लेख में वह अहम जानकारियाँ और आईपीएल 2018 के कुछ नये नियम बताएंगे.

आईपीएल 2018 के कुछ नियम :

1. आईपीएल की हर एक फ्रेंचाइजी टीम अब कर सकेगी अपनी टीम में 5 खिलाड़ी रिटेन

2. रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ी विदेशी होंगे व तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे.

3. कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में सिर्फ 25 खिलाड़ियों को ही खरीद पायेगी. जिसमे से उसे 8 विदेशी खिलाड़ी तो खरीदने जरूरी होंगे.

4. आईपीएल 2018 के लिए कोई भी टीम एक टीम अपनी टीम खरीदने के लिए 82 से 85 करोड़ रूपये तक खर्च कर सकती है इसे पहले यह सिर्फ 66 करोड़ ही था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.