WWE NEWS: स्टोन कोल्ड को भी नहीं पसंद आया नो मर्सी में हुआ 'बीस्ट' और 'मोंस्टर' वाला मैच, कह दी ये बड़ी बात 1

स्टोन कोल्ड रेस्लिंग के दुनिया के दिग्गज माने जाते हैं और वे हर मुद्दे पर अपनी खुल कर राय रखते हैं. जब उनसे नो मर्सी के मेन इवेंट मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौकाने वाले जवाब दिए.

मेन इवेंट का रिजल्ट 

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: स्टोन कोल्ड को भी नहीं पसंद आया नो मर्सी में हुआ 'बीस्ट' और 'मोंस्टर' वाला मैच, कह दी ये बड़ी बात 2

स्टोन कोल्ड ने जो बातें बोलीं वो बताने से पहले आपको बता दे कि इस बार की नो मर्सी के मेन इवेंट मैच में ब्रोक लेसनर और ब्रोन स्त्रोमैन का मैच रखा गया था, यह मैच WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ा गया था.

अगर बात करे इस मैच के रिजल्ट की तो इस मैच को बीस्ट कहलाये जाने वाले ब्रोक लेसनर ने जीत लिया और अपनी टाइटल बेल्ट बचाने में कामयाब रहे.

स्त्रोमैन की फिर से की तारीफ

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: स्टोन कोल्ड को भी नहीं पसंद आया नो मर्सी में हुआ 'बीस्ट' और 'मोंस्टर' वाला मैच, कह दी ये बड़ी बात 3

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ब्रोन स्त्रोमैन की फिर से तारीफ की. स्टोन कोल्ड के मुताबिक ब्रोन सच में एक मोंस्टर हैं और उनके पास बहुत ताकत है जिसका उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. नो मर्सी के रिजल्ट को लेकर उन्होंने ब्रोन को सीखने की भी सलाह दी.

नहीं दिखे रिजल्ट से खुश 

WWE NEWS: स्टोन कोल्ड को भी नहीं पसंद आया नो मर्सी में हुआ 'बीस्ट' और 'मोंस्टर' वाला मैच, कह दी ये बड़ी बात 4

स्टोन कोल्ड से जब रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस रिजल्ट से काफी हैरानी हुई है और जिस तरह से इस मैच को खत्म किया गया वो उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला था.

स्टोन कोल्ड के मुताबिक इस मैच को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाया जा सकता था. उनका कहना था कि ब्रोन को पिनफॉल नहीं कराना चाहिए था.

क्रिएटिव टीम पर सवाल 

WWE NEWS: स्टोन कोल्ड को भी नहीं पसंद आया नो मर्सी में हुआ 'बीस्ट' और 'मोंस्टर' वाला मैच, कह दी ये बड़ी बात 5

स्टोन कोल्ड ने WWE की क्रिएटिव टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए, स्टोन के मुताबिक कंपनी की क्रिएटिव टीम इस समय अच्छा काम नहीं कर रही और खासकर बड़े रेस्लरो को लेकर.

स्टोन कोल्ड ने ये भी आरोप लगा दिए कि क्रिएटिव टीम की ही वजह से कुछ बड़े रेस्लरो के करियर तक बर्बाद हो रहे हैं.