TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड का सहारा, 2 की तो चली गयी जान 1

रेस्लिंग की दुनिया में स्टेरॉयड श्राप माना जाता है, क्योंकि ये सब चीजे बैन होती हैं. आज हम आपको WWE के उन रेस्लरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी बॉडी को बनाने के लिए स्टेरॉयड का सहारा लिया.

5. एडी गुआरो 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड का सहारा, 2 की तो चली गयी जान 2

एडी का नाम उन्ही रेस्लरो में आता है, जिन्होंने अपनी बॉडी को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए स्टेरॉयड का सहारा लिया. उन नाम तब और चौकाने वाला लगता है जब इसी स्टेरॉयड की वजह से उनकी जान गयी हो. दरअसल, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ज्यादा स्टेरॉयड लेना भी उनकी मौत की एक वजह थी.

4. क्रिस बेनोइट 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड का सहारा, 2 की तो चली गयी जान 3

Advertisment
Advertisment

क्रिस भी इसी लिस्ट में आते हैं जिन्होंने स्टेरॉयड का सहारा लिया. क्रिस ने तो इस हद तक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया कि उनके दिमाग पर असर होने लगा और नतीजतन उन्होंने अपनी बीवी और बच्चों को गोली मारकर खुद सुसाइड कर लिया.

3. विन्स मैकमोहन 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड का सहारा, 2 की तो चली गयी जान 4

ये नाम जरुर चौका सकता है, क्योंकि अगर कंपनी का मालिक ही इसका इस्तेमाल करेगा तो रेस्लरो पर इसका बुरा असर तो पड़ना ही है. दरअसल, साल 1993 में उनपर ज्यादा स्टेरॉयड लेने का केस दर्ज हुआ था, जिसकी वजह से उनपर भारी जुर्माना ठोका गया था.

2. रैंडी ऑर्टन

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड का सहारा, 2 की तो चली गयी जान 5

रिंग के बाहर क्लीन इमेज में रहने वाले रैंडी भी इसी लिस्ट में आते हैं. साल 2007 में उनपर भी स्टेरॉयड लेने के बड़े आरोप लगे थे, जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था, वे फिर भी नहीं माने और एक बार फिर से खुद को सस्पेंड करवा लिया.

1. हल्क होगन 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जिन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड का सहारा, 2 की तो चली गयी जान 6

इस रेस्लर का हर उस जगह नाम आयेगा जहां विवाद होंगे. हल्क होगन रेसलिंग के दुनिया के राजा जरुर होंगे पर उनके नाम कई सारे विवाद हैं और स्टेरॉयड लेना इन्ही विवादों में से एक है. उनपर इसी वजह से केस दर्ज हुआ था, जिसमे उन्होंने माना कि वे 14 साल से स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे हैं.