TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जो अमेरिकी प्रेसिडेंट को करते हैं खुल्लेआम सपोर्ट, टॉप पर आता हैं इनका नाम 1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कुछ लोग आलोचना करते हैं तो कुछ उनकी स्टाइल्स के कायल हैं. आज हम आपको उन रेस्लरो के बारे में बताने जा रहे हैं जो डोनाल्ड ट्रम्प को फुल सपोर्ट करते हैं.

5. जेरी द किंग लॉलर 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जो अमेरिकी प्रेसिडेंट को करते हैं खुल्लेआम सपोर्ट, टॉप पर आता हैं इनका नाम 2

जब डोनाल्ड ट्रम्प WWE से जुड़े थे तब भी जेरी उनका पूरा सपोर्ट करते थे और आज भी उनका उनका साथ देते हैं. जेरी उन कुछ चुनिन्दा लोगो में आते हैं जो बिना किसी की परवाह के ट्रम्प को सपोर्ट करते हैं. जब अमेरिकी चुनाव हो रहे थे तो उन्होने ट्रम्प का सोशल मीडिया के जरिये समर्थन किया था.

4. केविन ओवन्स 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जो अमेरिकी प्रेसिडेंट को करते हैं खुल्लेआम सपोर्ट, टॉप पर आता हैं इनका नाम 3

Advertisment
Advertisment

केविन ओवन्स उन रेस्लरो में आते हैं जो अपने देश से कुछ ज्यादा ही प्यार करते हैं और जब ट्रम्प में मेक अमेरिका ग्रेट का नारा दिया था तो केविन को उनकी ये चीज इतनी पसंद आई कि वे आये दिन उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ते रहते हैं.

3. हल्क होगन 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जो अमेरिकी प्रेसिडेंट को करते हैं खुल्लेआम सपोर्ट, टॉप पर आता हैं इनका नाम 4

हल्क होगन भी डोनाल्ड ट्रम्प की पॉलिसी को सपोर्ट करते हुए दिखते हैं, जब ट्रम्प ने ये कहा था कि वे अपने देश में किसी भी दुसरे देश के नागरिको को घुसने नहीं देंगे तो इस चीज का हल्क ने समर्थन किया था हालाकिं बाद में ट्रम्प समेत हल्क होगन को भी कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी.

2. शॉन माइकल 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जो अमेरिकी प्रेसिडेंट को करते हैं खुल्लेआम सपोर्ट, टॉप पर आता हैं इनका नाम 5

शॉन का नाम देखकर कुछ फैन्स को शायद याकिन ना हो पर शॉन की इस लिस्ट में शामिल हैं. वे भी ट्रम्प की सोच को समर्थन करते हुए दिखते हैं. कई बार उन्होंने ट्रम्प की रैली में खुद की मौजूदगी दर्ज कराई है.

1.विन्स मैकमोहन 

TOP 5: ये हैं WWE के वो रेस्लर्स जो अमेरिकी प्रेसिडेंट को करते हैं खुल्लेआम सपोर्ट, टॉप पर आता हैं इनका नाम 6

विन्स मैकमोहन इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं, रिंग में उनके ही बाल काटने वाले डोनाल्ड ट्रम्प के वे धुर समर्थन करते हैं. इसके पीछे एक वजह और भी है कि वे जब WWE से जुड़े थे तब उनके रिश्ते उनके काफी अच्छे रिश्ते हुआ करते थे और वे उन्हें पुरजोर तरीके से सपोर्ट देते हैं.