किसने कहा: "मेरा रिंग डेब्यू WWE के इतिहास का सबसे अच्छा रिंग डेब्यू था" 1

WWE में डेब्यू करना हर प्रो-रेस्लर का सपना होता है, कई इंडिपेंडेंट रेस्लर आये दिन WWE से जुड़ने के लिए बयान देते रहते हैं ताकि उनका WWE डेब्यू हो सके. इसी कड़ी में खबर है कि WWE के रेस्लर ने इस बात का दावा किया है कि उसका रिंग डेब्यू अब तक के इतिहास का सबसे शानदार डेब्यू रहा है.

इस रेस्लर ने कही यह बात 

Advertisment
Advertisment

किसने कहा: "मेरा रिंग डेब्यू WWE के इतिहास का सबसे अच्छा रिंग डेब्यू था" 2

हाल ही में एक पॉडकास्ट में रॉ को प्रोमोट करने क्रिस जेरिको पहुँचे हुए थे जहाँ उन्होंने यह बात कही. उनके मुताबिक उनका डेब्यू शानदार था और वह हमेशा ही याद रखा जाएगा. आपको बता दे कि क्रिस जेरिको का रिंग डेब्यू साल 2000 में हुआ था, जब रॉक अपना प्रोमो शूट कर रहे थे उसी बीच क्रिस जेरिको का म्यूजिक बजा और वे एरीना में आ गये. दोनों के बीच कई जुबानी तीर भी छोड़े गये थे.

किसने कहा: "मेरा रिंग डेब्यू WWE के इतिहास का सबसे अच्छा रिंग डेब्यू था" 3

इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि पूरा एरीना रॉक की बातों से जोश में था और उनका म्यूजिक हिट होते ही उनमे और भी ज्यादा जोश आ गया. इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को भी साफ़ किया कि कुछ फैन्स को उनके रिंग डेब्यू के बारे में पता था लेकिन इसके वाबजूद सभी ने उनको काफी चेयर किया जिसे वे कभी जिन्दगी में नहीं भूलेंगे.

Advertisment
Advertisment

आयेंगे रॉ में नजर 

किसने कहा: "मेरा रिंग डेब्यू WWE के इतिहास का सबसे अच्छा रिंग डेब्यू था" 4

आपको बता दे कि इस पॉडकास्ट में क्रिस जेरिको इस पॉडकास्ट में रॉ को ही प्रोमोट करने पहुँचे थे. दरअसल, कल होने वाली रॉ बेहद ही ख़ास होने वाली है, कल रॉ अपने 25 साल पूरे कर लेगी. इस रॉ में कई दिग्गज रेस्लर शामिल होंगे जिनमे एक नाम क्रिस जेरिको का भी है.

गौरतलब है कि क्रिस जेरिको ने हाल ही में केनी ओमेगा से फाइट की थी, जिसको रेस्लिंग दुनिया में काफी सराहा गया. यह किसी अजूबे से कम नहीं है कि दूसरी कंपनी के लिए लड़ने वाला कोई रेस्लर फिर से WWE के रिंग में दिखाई दे.