SHOCKING NEWS: शील्ड की टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण यह रेस्लर हुआ रेसलमेनिया 34 से बाहर 1

शील्ड यकीनन WWE के इतिहास की सबसे अच्छी और पसंदीदा टैग टीम जोड़ियों में से एक हैं लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है जिससे शील्ड के और खासकर डीन अम्ब्रोस के फैन्स मायूस हो जायेंगे.

रॉ में चोटिल हुए थे डीन अम्ब्रोस

Advertisment
Advertisment

SHOCKING NEWS: शील्ड की टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण यह रेस्लर हुआ रेसलमेनिया 34 से बाहर 2

इस हफ्ते रॉ में कई बड़े मुकाबले देखने को मिले जिसमे एक मुकाबला सेथ रोलिंस, डीन अम्ब्रोस, जैसन जॉर्डन की जोड़ी का शेमस, सिजारो और सामोआ जो से था. अगर बात करे इस मैच के रिजल्ट की तो यह मैच शेमस की टीम जीत गयी लेकिन इस मैच के दौरान शील्ड के अहम सदस्य डीन अम्ब्रोस चोटिल हो गये.

दरअसल, सुसाइड डाइव के दौरान सेथ रोलिंस ने डीन अम्ब्रोस के ऊपर ही गलती से वार कर दिया जिससे डीन की कोहनी में चोट लग गयी. मैच खत्म होने के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ से उनके फैन्स के लिए बुरी खबर आई है.

रेसलमेनिया 34 से बाहर

Advertisment
Advertisment

WWE की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डीन अम्ब्रोस को सर्जरी से गुजरना पड़ा है और यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही है. बाल्टिमोर सुन को दिए इंटरव्यू में जाने माने सर्जन सिकुरमण का कहना था, कि इस तरह की सर्जरी से पूरी तरह उभरने के लिए लगभग एक साल लगता है, लेकिन रेस्लरो को इस तरह की सर्जरी से उभरने के लिए पांच महीने लगते हैं, जिससे साफ़ जाहिर होता है कि डीन अम्ब्रोस इस बार की रेसलमेनिया 34 का हिस्सा नहीं बन पायेंगे.

SHOCKING NEWS: शील्ड की टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण यह रेस्लर हुआ रेसलमेनिया 34 से बाहर 3

आपको बता दे कि रेसलमेनिया 34 8 अप्रैल 2018 को कराई जायेगी वही डीन अम्ब्रोस के ना होने से शील्ड की टीम को बहुत नुकसान होने वाला है और खास सेथ रोलिंस को क्योंकि सेथ और डीन दोनों ही टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट के दावेदारों में आते हैं.