NO MERCY 2017: ब्रोन स्त्रोमन और ब्रोक लेसनर वाले मैच को लेकर इस रेस्लर की तरफ मुड़ रहा है ऑनलाइन बिडिंग का रुख 1

WWE माने पैसा और इसी वजह से कंपनी समेत रेस्लर्स भी खूब कमाते हैं, कमाने के कई जरिया होते हैं जिसमे एक जरिया है ऑनलाइन बिडिंग के द्वारा पर अब खबर आ रही है कि ऑनलाइन बिडिंग एक रेस्लर की तरफ मुड़ रही है.

ऑनलाइन बिडिंग का रहा है चलन 

Advertisment
Advertisment

NO MERCY 2017: ब्रोन स्त्रोमन और ब्रोक लेसनर वाले मैच को लेकर इस रेस्लर की तरफ मुड़ रहा है ऑनलाइन बिडिंग का रुख 2

WWE को लेकर हमेशा से ही ऑनलाइन बिडिंग का चलन रहा है, दुनिया भर के फैन्स होने वाले मैचो को लेकर अपनी राय देते हैं रेस्लरो पर ऑनलाइन पैसा लगाते हैं. ऐसा करने से फैन्स जीत भी जाते हैं तो कभी कभी नुकसान भी उठाना पड़ता है पर इससे कंपनी को बड़ा फायदा होता है और इस ऑनलाइन बिडिंग से उन्हें मैचो को लेकर हाइप भी मिल जाती है.

मेन इवेंट का है काफी बज़ 

NO MERCY 2017: ब्रोन स्त्रोमन और ब्रोक लेसनर वाले मैच को लेकर इस रेस्लर की तरफ मुड़ रहा है ऑनलाइन बिडिंग का रुख 3

Advertisment
Advertisment

कल यानी 25 सितम्बर की सुबह होने वाली नो मर्सी के इवेंट को लेकर सभी रेस्लिंग फैन्स उत्साहित है और खासकर मेन इवेंट मैच को लेकर जिसमे ब्रोक लेसनर अपनी WWE यूनिवर्सल टाइटल मोंस्टर कहलाये जाने वाले ब्रोन स्त्रोमैन के खिलाफ बचाते हुए दिखेंगे. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बज़ बना हुआ है और सभी फैन्स अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं.

इस रेस्लर पर है खासा जोर 

NO MERCY 2017: ब्रोन स्त्रोमन और ब्रोक लेसनर वाले मैच को लेकर इस रेस्लर की तरफ मुड़ रहा है ऑनलाइन बिडिंग का रुख 4

अगर ऑनलाइन बिडिंग की बात की जाए तो उसमे सबसे ऊपर नाम आता है ब्रोक लेसनर, जी हां बिडिंग की दुनिया में ब्रोक लेसनर ब्रोन स्त्रोमैन से काफी आगे चल रहे हैं. फैन्स ज्यादातर ब्रोक लेसनर की ही जीत पर पैसा लगा रहे हैं वहीं ब्रोन स्त्रोमैन भी इसमें टक्कर देते हुए दिख रहे हैं पर वे ब्रोक से पीछे ही हैं.

बाकी मैचो के बिडिंग रिजल्ट्स 

NO MERCY 2017: ब्रोन स्त्रोमन और ब्रोक लेसनर वाले मैच को लेकर इस रेस्लर की तरफ मुड़ रहा है ऑनलाइन बिडिंग का रुख 5

अगर बात करे नो मर्सी के बाकी मैचो पर लगी बिडिंग की तो जैसन जॉर्डन और मिज़ वाले मैच में जैसन जॉर्डन आगे चल रहे हैं वहीं रॉ टीम चैंपियनशिप वाले मैच में सेथ रोलिंस और डीन अम्ब्रोस आगे चल रहे हैं. अगर बात करे जॉन सीना और रोमन रेन्स वाले मैच की तो इसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.