3. ब्रेट हार्ट :
दिग्गज पहलवान स्टू हार्ट के बेटे ब्रेट हार्ट ने 1976 में अपने पेशेवर कुश्ती करियर की शुरुवात की थी. 1984 में इस पहलवान ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में कदम रखा .बाद में 1985 में , ब्रेट और इनके ब्रदर इन लॉ जिम ‘द एनविल’ निडहार्ट ने एक टैग टीम हार्ट फाउंडेशन का गठन किया. जोकि बाद में काफी प्रसिद्ध हुआ. इस पहलवान का डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के साथ एक तेरह साल का अच्छा करियर रहा है. इन्होने पांच विश्व कुश्ती फेडरेशन चैम्पियनशिप रन, दो टैग टीम चैम्पियनशिप, दो इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप, एक रॉयल रंबल (1994) मैच सहित काफी सफलता हासिल की. किंग्स ऑफ़ द रिंग के दो ख़िताब (1991 और 1993) को जीतने वाले यह केवल सुपरस्टार है.

2. ब्रूनो सम्मार्टिनो :
ब्रूनो का विश्व कुश्ती फेडरेशन मनोरंजन का सबसे लंबे समय तक का शासनकाल रहा है. इन्होने सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूएफ चैंपियन बडी रोजर्स को हराया और आठ साल के लिए (1963-1971) चैम्पियनशिप पर अपना कब्ज़ा रखा. इसके बाद उन्होंने स्टेन स्टासियक से चैम्पियनशिप जीत ली और इस समय इन्होने 1237 दिनों के लिए इसपर शासन किया. विश्व रेस्लिंग फेडरेशन चैम्पियनशिप के  अलावा दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरकांटिनेंटल टैग टीम चैम्पियनशिप जीती और संयुक्त राज्य अमेरिका टैग टीम चैम्पियनशिप में एक बार सफलता हासिल की.

Advertisment
Advertisment

1. रिकी ‘ड्रैगन’ स्टीमबोट :
रिकी ‘प्री एटीट्यूड एरा’ के टॉप 10 फेस रेसलर्स की सूची में सबसे बेहतर है इसलिए ये पहले पायदान पर विराजमान है . इस पहलवान ने मैच जीतने के लिए कभी धोखा नहीं किया. फिर भी, वह प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय था. उन्होंने 1976 में अपने पेशेवर कुश्ती की शुरुवात की और 1985 में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से जुड़े. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में वह केवल एक इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप पर ही कब्ज़ा कर पाये. लेकिन उन्हें कुश्ती की दुनिया में पहचान और प्यार खूब मिला.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...