देखिये WWE .com द्वारा दी गयी इतिहास के कुछ दिलचस्प “इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप” मैचों की सूची-

10  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, Goldust vs Savio Vega (अप्रैल 15 ,1996)

Advertisment
Advertisment

Goldust को फाइट में देखना हमेशा से ही दिलचस्प रहा है | लेकिन इंटरकांटिनेंटल शीर्षक के साथ ये मैच बेतुका सा था | मैच में पुएर्टो रिको का एक मज़बूत आदमी savio vega घृणा के साथ Goldust पर टूट पड़ता है| जिसके जवाब में Goldust ने अपने प्रतिद्वंदी ,कमेंटेटर और यहाँ तक कि wwe यूनिवर्स को भी भयभीत करने के लिए अपने जेंडर बेन्डिंग गेरेशन का इस्तेमाल किया | इस विशेष मुठभेड़ का समापन बड़ा जटिल रहा | रेफरी निचे था , savio ये टाइटल का हक़दार खुद को बनाना चाह रहा था इस लिए wwe के प्रेजिडेंट गोरिल्ला मानसून ने फैसले को उल्टा दिया और टाइटल खाली रखा |

9  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, Shelton Benjamin vs Ric Flair vs Rob Van Dam (मार्च 20, 2006)

ट्रिपल प्लेयर गेम में एक अच्छे ट्रिपल थ्रेट को हरा पाना काफी मुश्किल है और ये मैच बहुत अच्छा ट्रिपल थ्रेट था |यह बहुत तेज़, सरल और इसमें शामिल सभी के लिए फायदेमंद था | इसकी शुरुवात  Shelton Benjamin  और Ric Flair  के बीच मुकाबले से हुई |मुकाबले में RVD सबसे बुरा था और अपने करियर के इस पड़ाव पर वह सनकी प्रवृति का हो गया था | तीनो के बीच जोरदार लड़ाई के बाद आखिरकार फ्लेयर ने टाइटल अपने नाम किया |

8  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप , William Regal vs CM Punk (Jan 19, 2009)

Advertisment
Advertisment

अगर कही अनुकानिये कुश्ती कि सूची है तो वहां कहीं न कहीं William का नाम जरूर होगा | इस मैच में रीगल को देखकर आप दंग रह जायेंगे | वह अपने इंटरकांटिनेंटल ख़िताब को लेने के लिए तेज़ तर्रार , बेदर्द और क्रूर रूप में नज़र आये| वहीँ CM Punk ने भी टक्कर का मुकाबला किया ,रीगल सीधे सीधे पंक को अटैक करने से रोक रहे थे, और आखिर में पंक ने जीत हासिल की|

7  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप , Christian vs Booker T (जुलाई 7, 2003)

क्रिस्चियन 5 बार WCW चैंपियन रह चुका है| जी हाँ पांच बार ,वहीँ booker को ये ख़िताब पहली बार जीतने के लिए संघर्ष करना था| क्योंकि यहाँ मुकाबला क्रिस्चियन से था | क्रिस्चियन इतना चालक था कि बुकर को उसे दो बार हराना पड़ा | क्रिस्चियन कि कुछ गलती की वजह से  रेफरी को मैच दोबारा शुरू करना पड़ा | बुलंद मुकाबले के बाद बुकर के चेहरे पर मुस्कराहट आई क्योंकि वह  पहली बार ये चैंपियनशिप जीत गया था|

6  Rob Van Dam vs Chris Jericho (अक्टूबर 27, 2003)

27 अक्टूबर 2003 को हुआ ये मैच भी कम दिलचस्प नही रहा |रॉब और क्रिस के बीच हुआ मुकाबला किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा पर लोगों के लिए मनोरंजक था| सारे माहौल में आपसी अनबन व् झगडे के चलते, लोहे के पिंजरे में लात भुसों की लड़ाई के साथ ज़ुबानी लड़ाई भी चली |

5  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, The Miz vs Barrett (अप्रैल 8, 2013)

मुकाबले की ये रात बर्रेट के लिए खुशखबरी लेकर आई | मिज़ के साथ हुए मुकाबले के दौरान बर्रेट ने अपने विरोधी को बहुत चोट पहुंचाई, कई दाव पेंच अपनाये जैसे की मिक फोलेय का ‘कैक्टस एल्बो’ | चाहे जो भी हो पर दर्शक इस फाइट से संतुष्ट थे | और ये टाइटल बेर्रेट के नाम रहा |

4  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, Barrett vs Dolph Ziggler (जून 23, 2014 )

इस बार बर्रेट के लिए ये शाम उसके पक्ष में नहीं थी | बर्रेट ने इस साल भी ये टाइटल अपने नाम करने के लिए बेजोड़ कोशिश की | ज़िग्गलेर भी जीत के लिए बर्रेट पर टूट पड़ा और उसे प्रतियोगिता के दौरान लम्बे समय तक कुंठित किया और अंत ये हुआ की टाइटल ज़िग्गलेर के पलड़े में आया |

3  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, Eddie Guerrero vs RVD , Ladder Match (मई 27, 2002)

कभी कभी वह मैच भी बढ़िया साबित हो जाते हैं जहाँ सब कुछ गलत ही हो रहा हो | एड्डी और रॉब के बीच हुए इस मैच में कैन दुर्घटनाएं हुई | पहले सीढ़ी को लेकर घटना फिर जब रॉब ‘फ्रॉग स्प्लैश ‘ लगाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ा तो पकड़ में गड़बड़ के कारण वह 15 फ़ीट से गिर गया |पर भी मैच बढ़िया रहा|

2  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, Shawn Michaels vs Marty Jannetty (मई 17, 1993)

इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स कुश्ती में इस तरह शामिल थे की जैसे उनकी ज़िन्दगी ही इस पर निर्भर करती हो |ये मैच रोमांच और उत्तेजना से भरपूर था|

1  इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप, Christian vs RVD , Ladder Match (सितम्बर 29, 2003)

ये मैच एक बेहतरीन उदाहरण के तौर पर स्थापित मैच कहा जा सकता है और वाकई ऐसा मैच जिसे लेकर ये कह सकते है कि- “इसे घर पर करने कि कोशिश न करें”| क्रिस्चियन ख़िताब के लिए RVD के खिलाफ लड़ रहा था ,उसके दो मिनट बाद ही सीढ़ी लाई जाती है और बस फिर उसके बाद वो नहीं रुका | कई दाव पेंच अपनाने के साथ दोनों के बीच ये मुकाबला एक महायुद्ध लग रहा था|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...