TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 1

हम आपको इस आर्टिकल में रॉ में हुई पांच सबसे अच्छी और पांच सबसे खराब बातें बतायेंगे.

शुरुआत करते हैं रॉ में हुई पांच सबसे अच्छी चीजो की.

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 2

1. जेफ़ हार्डी को उनके करियर के अहम मोड़ पर सिंगल पुश मिला है, वे ज्यादातर अपने करियर में टैग टीम पार्टनरशिप के लिए जाने जाते रहे हैं पर अब उनके सिंगल करियर को बूस्ट मिला है. रॉ में हुआ रॉयल रम्बल मैच को उन्होंने जीत लिया और इसी जीत के साथ अब वे अगले हफ्ते मिज़ के साथ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 3

2. इस हफ्ते जॉन सीना ने भी दिखा दिया कि आखिर वे क्यों रेसलिंग के दुनिया के बड़े नाम है, सीना रेसलिंग के साथ साथ अपने माइक टैलेंट के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने रोमन रेन्स को जमकर खरी  खोटी सुनाई. उन्होंने रोमन को बहाना देने वाला इंसान बताया और कहा कि उनमे एक मर्द की तरह लड़ने की हिम्मत नहीं है. सीना का यह रूप देखकर फैन्स भी खूब उन्हें सपोर्ट कर रहे थे.

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 4

3. महिला डिवीज़न में अलिक्सा ब्लिस ने शाशा बैंक को हराकर फिर से डीवा चैंपियनशिप जीत ली. जब उनका मैच खत्म हुआ तो वह उनको मुबारकबाद देने निया जैक्स आ गयी. उन्होंने उनकी तरफ हाथ बढ़ाया और फिर अचानक से उनपर अपना फिनिशिंग मूव स्प्लैश लगा दिया. इन दोनों के बीच अब आगे अच्छी स्टोरीलाइन तैयार हो चुकी है.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 5

4. WWE फैन्स नेविल के भी फैन हैं. नेविल रिंग करियर के साथ फैन्स से जल्दी कनेक्ट होने के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार की उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, रॉ के एक सेगमेंट में जब उनका इंटरव्यू चल रहा था तो उन्होंने कई ऐसी बातें बोली जिससे एरीना में बैठे फैन्स झूम उठे.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 6

5. ब्रोक लेसनर बहुत कम मौकों पर माइक पर बोलते हुए दिखते हैं, इस बार उन्होंने रॉ के एपिसोड में माइक थामा और बहुत कम शब्द बोले पर वे शब्द एक दम सटीक थे. उन्होंने बोला कि आने वाले दिनों में ब्रोन स्त्रोमन सुप्लेक्स सिटी जाने वाले हैं.

अब बात कर लेते हैं रॉ में हुई कुछ सबसे खराब चीजो की.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 7

1. एनजो अमोरे, आजकल एनजो का नाम बुरी चीजो में ही आ रहा है. WWE को उन्हें मेन रोस्टर में ही रखना चाहिए था, उन्हें क्रूजरवेट सेगमेंट में डालकर कंपनी ने गलती कर दी. उनकी आदते जरुर खराब होंगी पर वे फैन्स के बीच काफी पोपुलर है.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 8

2. रोमन रेन्स और जॉन सीना इस बार फिर से टैग टीम मैच में थे. पुरे मैच में दोनों के बीच एक बार भी तल्खी नहीं दिखी जो अच्छे संकेत नहीं है. अगर दोनों प्लेयर्स को अपने आगे आने वाले मैचो को मनोरंजक बनाना था तो दोनों के बीच नोकझोक को साफ साफ़ दिखाना चाहिए था.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 9

3. जेफ़ हार्डी ने रॉयल रम्बल जीतकर मिज़ की इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बेल्ट के लिए दावा तो ठोक दिया पर दोनों के बीच एक फाइट देखने को नहीं मिली ताकि फैन्स के बीच ये सन्देश जा सके कि अगले हफ्ते दोनों के बीच फाइट को देखने में मज़ा आएगा.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 10TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 11

4. रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर भी फैन्स थोड़े कंफ्यूज दिखे,  एक तरफ जहां दोनों के अलग अलग मैच रखे गये तो वही कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला जिससे टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हाइप बन सके.

TOP 5: ये रही लेटेस्ट रॉ के एपिसोड को लेकर पांच सबसे अच्छी बातें और खराब बातें 12

5. सभी फैन्स ब्रोक लेसनर और ब्रोन स्त्रोमन को एक बार फिर से भिड़ते हुए देखना चाहते थे पर इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस कदम को उठाना कहीं ना कहीं WWE के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि दोनों को बार बार ना दिखाना मैच को हाइप देगा.