TOP 5: कल होने वाली स्मैकडाउन पर इन पांच रेस्लरो पर रहेगी फैन्स की खास नजर 1

इस आर्टिकल में जानिये कल होने वाली स्मैकडाउन पर फैन्स की किन रेस्लरो पर नजर रहेगी.

1.रैंडी ऑर्टन 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: कल होने वाली स्मैकडाउन पर इन पांच रेस्लरो पर रहेगी फैन्स की खास नजर 2

रैंडी ऑर्टन पर फैन्स की सबसे ज्यादा निगाहें होंगी क्योंकि कल उनका मुकाबला केविन ओवन्स से होगा. रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से अच्छी स्टोरीलाइन में नहीं दिख रहे हैं और जिसकी शिकायत उन्होंने हर बार की है. केविन ओवन्स के साथ उनके मुकाबले को काफी अहम माना जा रहा है और इसीलिए फैन्स की नजर उनपर बनी रहेगी.

2.न्यू डे 

TOP 5: कल होने वाली स्मैकडाउन पर इन पांच रेस्लरो पर रहेगी फैन्स की खास नजर 3

Advertisment
Advertisment

अगर बात करे टैग टीम डिवीज़न की तो हमेशा की तरह न्यू डे पर फैन्स की नजर रहेगी, कल उनका मुकाबला चढ़ गेबल और शेल्टन बेंजामिन से जोड़ी से होगा. न्यू डे से फैन्स हमेशा ही अच्छी उम्मीद लगाकर रखते हैं और कल भी वे न्यू डे से धमाकेदार मैच की उम्मीद लगाये होंगे.

3. केविन ओवन्स 

TOP 5: कल होने वाली स्मैकडाउन पर इन पांच रेस्लरो पर रहेगी फैन्स की खास नजर 4

कल केविन ओवन्स के करियर का सबसे जरूरी मुकाबला होने जा रहा है और उनका मैच वाईपर रैंडी ऑर्टन से होगा. केविन ओवन्स इस समय WWE की आखों में खटक रहे हैं और इसी वजह से कल उनका मैच उनके लिए बेहद ही अहम हो जाता है. अगर केविन ओवन्स यह मुकाबला हार जाते हैं तो आने वाले समय में उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

4. एजे स्टाइल्स 

TOP 5: कल होने वाली स्मैकडाउन पर इन पांच रेस्लरो पर रहेगी फैन्स की खास नजर 5

WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स भी इस लिस्ट में आते हैं, कल स्टाइल्स का मुकाबला सिंह ब्रदर्स से हैंडीकैप मैच होगा. इस मैच में स्टाइल्स की जीतने की पूरी संभावना है पर इस मैच में जिंदर महल भी दखल दे सकते हैं. फैन्स देखना चाहेंगे कि स्टाइल्स कल इन सब रेस्लरो का एक साथ कैसे सामना करते हैं.

5.रुसेव 

TOP 5: कल होने वाली स्मैकडाउन पर इन पांच रेस्लरो पर रहेगी फैन्स की खास नजर 6

रुसेव WWE में रुसेव डे की स्टोरीलाइन में दिख रहे हैं जिसमे वे हर फैन्स को जताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे ही असली फाइटर हैं. कल उनका मुकाबला तो नहीं पर उनका सेगमेंट जरुर देखना को मिलेगा जिसमे उन्हें अपना नया चैलेंजर मिलेगा.

विडियो ऑफ़ द डे –